गुजरात मे माछीमारो को मिला समुद्र के पानी मे तैरता शिवलिंग

आपको ये जानकर जरूर आचर्य होगा की गुजरात मे मछली पकड़ने गए माछिमरो को समुद्र के पानी मे 100 किलो वजनी स्फटिक के पत्थर से बना शिवलिंग मिल है।

समुद्र मे मिला शिवलिंग

ये खबर काफी तेजी से फैल रही है। ये शिवलिंग गुजरात के भरुच के जाम्बुर मिला है ऐसा बताया जा रहा है।

मछली पकने वालो का कहना है की जब वो पानी मे डाला हुआ जाल निकाल रहे थे। तब ये शिवलिंग उसमे फस के आ गया था।

माछीमारो के मुताबिक इस शिवलिंग का वजन लगभग 100 किलो के आसपास है और इस शिवलिंग के अंदर बहुत सी चीजे है।

जब इस शिवलिंग को नाव मे रख कर किनारे पर लाया गया, तब शिवलिंग को देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा हो गयी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post