क्या फोन के अंदर में सोना होता है?

दोस्तों आप लोगो को एक बात जानकर जरूर हैरानी होगी की फोन को जब बनाया जाता है, तो उसके अंदर कीमती धातु सोने का भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कितना सोना होता है और सोने के अलावा किसी और धातु का इस्तेमाल किया जाता है या नही चलिए जानते है।

Phone me sona hota hai,

फोन का जो सर्किट बोर्ड होता है उसके अंदर सोने का इस्तेमाल कीया जाता है लेकिन सोना ही नही फोन मे सिल्वर, टाइटेनियम जैसी और भी धातुओ का इस्तेमाल कीया जाता है।

फोन मे लगभग 0.0034 जितना सोना इस्तेमाल कीया जाता है। जिसकी कीमत लगभग 250 रुपए के आसपास होती है। जो समय के साथ बदलती रहती है।

कुछ सवाल और उसके जवाब

1 – फोन के अंदर सोना (Gold) होता है?

जवाब:- तो हा फोन के अंदर सोना है।

2 – मोबाइल फोन मे कितना ग्राम सोना होता है?

जवाब:- फोन मे लगभग 0.0034 ग्राम के आसपास सोना होता है।

3 – क्या फोन कर बनाने मे सोने का इस्तेमाल कीया जाता है?

जवाब:- हाँ

Post a Comment

Previous Post Next Post