November 22, 2024

SBI ATM CARD (Debit Card) Renew Kaise Karen ?

Share

बैंक की और से जो हमें ATM Card कहो या फिर Debit Card मिलते है। उनमे कुछ सालो की वैलिडिटी होती है। ऐसे ATM Card की वैलिडिटी ख़तम होने पर वो Debit Card Expire हो जाता है। उसे हम बाद में इस्तेमाल नहीं कर सकते है। ऐसे हमें नए ATM CARD की जरुरत पड़ती है। आज हम जानेंगे SBI Bank का ATM Card अगर Expire हो जाता है तो उसे Renew कैसे कर सकते है।

SBI ATM Card Renew Kaise Karen

SBI Debit Card को Renew कैसे करें?

State Bank Of India का ATM Card कई तरीको से Renew कराया जा सकता है। जिनमे से कुछ तरीके मैंने निचे बताये है।

1. SBI Automatic Send ATM (Debit) Card

जब आपका SBI Bank का Debit Card Expire होने वाला होता है। तो उससे एक महीने पहले आपको SBI की और से आपके पते पर ATM Card भेज दिया जाता है। लेकिन कई जगह पर सर्विस अच्छी ना होने से जैसे की छोटे गाँवों में Automatic डेबिट कार्ड नहीं भेजा जाता।

आपका ये सवाल होगा की हमें कैसे पता चलेगा की हमारे एड्रेस पर कार्ड भेज दिया गया है तो आपको बताना चाहूंगा की ATM Card की Expire Date से एक महीने पहले आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर SMS भेज दिया जाता है की आपका Card निकल चूका है।

कई बार ऐसा भी होता है की कार्ड तो भेज दिया जाता है लेकिन SMS नहीं मिलता। तो ऐसे में क्या करेंगे वो मैं आपको बताता हूँ की आप कैसे पता कर सकते है। ये जो तरीका में बताने वाला हूँ, वो उन लोगो के लिए काम है। जो इंटरनेट बेकिंग का इस्तेमाल करते है।

जो इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है। उन्हें अपने फ़ोन में Yono Lite जो एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसमे आपको Manage Cards का एक ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करना है और उसमे आपको Debit Card Tracking का ऑप्शन मिल जायेगा।

उससे आपको पता चल जायेगा की आपको SBI की और से ATM Card भेजा गया है की नहीं और उसमे आपको Tracking id भी मिल जाएगी। इस पहले तरीके से SBI का Debit Card Renew हो जायेगा।

अब उनको क्या करना है जो लोग ना तो इंटरनेट बेकिंग का इस्तेमाल करते है और नाही उनको Card भेजा गया है। तो उनके लिए दूसरा तरीका काम आएगा।

2. Renew SBI Debit Card Without Net Banking

जो लोग Internet Baking का इस्तेमाल नहीं करते या फिर उनको Card भेजा नहीं गया है। तो उन्हें अपनी बैंक की नजदीकी शाखा में जाना पड़ेगा और उन्हें बताना पड़ेगा की मेरा SBI का Debit Card Expire हो गया है या फिर होने वाला है।

तो आपको वो ATM Card Apply करने के लिए form देंगे। आपको वो फॉर्म भरदेना है और उन्हें दे देना है। फॉर्म सबमिट होने के कुछ दिनों बाद आपके एड्रेस पर New ATM कार्ड आ जायेगा।

इसे भी पढ़े:- आधारकार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?

3. How To Apply SBI New ATM Card Using YONO App Online In Hindi

ये तरीका उनके लिए है जो लोग Yono App का इस्तेमाल करते है। इस एप्लीकेशन के जरिये अगर आपका Debit Card Expire होने वाला है या फिर हो चूका है तो घर बैठे New ATM Card के लिए अप्लाई कर सकते है।

Yono आप्लिकेशन के जरिये नया ATM Card मंगवाने के लिए क्या करना है चलिए आपको उसके स्टेप्स बताता हूँ। तो सबसे पहले इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और उसमे लॉगिन कर लेना है।

इसके बाद निचे स्क्रॉल डाउन करना है और निचे लिखा आएगा Service Request उसे ओपन कर लेना है। अगर निचे वो ओपन नहीं तो ऊपर लेफ्ट में तीन लाइन्स मिलेगी।

उस पर क्लिक करके आप उसमे इंटर कर जाये। उसमे आपको ओर भी ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आपको ATM/Debit Card लिखे ऑप्शन पर क्लिक करना है।

उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Profile Password डालने का ऑप्शन आएगा। उसमे पासवर्ड डालके एंटर कर जाना है। एंटर करने के बाद आपके सामने चार-पांच ऑप्शन आएंगे।

उसमे आपको Request New / Replacement वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ये सब करने से आपके सामने ऑप्शन आ जायेगा की आप कोनसा कार्ड मनवाना चाहते है।

वो सब आपको कम्पलीट कर देना है और कुछ दिनों के बाद आपके पास New Debit Card आ जायेगा। तो कुछ इस तरीके से घर बैठे SBI का ATM Card मंगवा सकते है


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *