सबसे पहले में आपको इंस्टाग्राम का थोड़ा सा इतिहास बताना चाहूंगा और आप भी जानना जरूर चाहते होंगे की इंस्टाग्राम को किसने बनाया था और अभी इंस्टाग्राम का मालिक कौन है। तो चलिए जानते है। अक्टूबर 2010 को Kevin Systrom और उनके पार्टनर Mike Krieger ने साथ मिल कर इंस्टाग्राम को बनाया था और बाद में 9 अप्रैल 2012 को Facebook के मालिक Mark Zuckerberg ने इसे खरीद लिया। इसीलिए अभी इंस्टाग्राम का मालिक Facebook हैं। अब चलिए जानते है की Instagram par followers kaise badhaye.
Instagram पर followers कैसे बढ़ाये
आज मैं आपको इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के 10 कमाल के तरीके बताने वाला हूँ। जिसके इस्तेमाल से आप अपने Instagram Account में Follower बढ़ा पाएंगे। तो चलिए जानते है वो तरीके।
1. Trending Topics पर पोस्ट करें
अगर इंस्टाग्राम पर जल्दी से Followers बढ़ाने है तो आपको Trending Topic पर पोस्ट करना चाहिए, क्यूंकि इससे बेहतर तरीका कोई हो ही नहीं सकता। इसे इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टाग्राम में बहुत से फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है।
मुझे पता है की आपके मन में ये सवाल जरूर चल रहा होगा की आखिर ट्रेंडिंग टॉपिक कहाँ से लाये। तो मैं आपको बताना चाहूंगा की ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में जानने के लिए आप Google Trends का इस्तेमाल कर सकते है।
जिसमे आपको पता चल जाएगा की लोग अभी सबसे ज्यादा किसके बारे में सर्च कर रहे है। जो भी ट्रेंडिंग टॉपिक आपको अच्छा लगे। उस पर पोस्ट कर दीजिये और उस पोस्ट से जुड़े टैग जरूर डाले, क्यूंकि लोग इंस्टाग्राम वो टैग सर्च करेंगे तो उन्हें आपकी पोस्ट दिखाई देगी। फिर वो आपको फॉलो करना चाहे तो फॉलो कर सकते है।
2. अपने Instagram Account के बारे में लोगो को बताये
ये मेरे ख्याल से सबसे बेस्ट तरीका है Followers बढ़ाने का। आप अपने Instagram Account के बारे में अपने दोस्तों को बता सकते है, जिससे ये होगा की आपके दोस्त आपको जरूर फॉलो करेंगे। इसीलिए हमेशा नए दोस्त बनाते रहिये। जितने ज्यादा दोस्त उतने ज्यादा Instagram पर Followers.
इसके लिए आप Whatsapp और Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप और भी दूसरे तरीके से अपने दोस्तों और लोगो को बता सकते हैं।
3. Become a Youtuber
अभी के समय हर कोई Youtuber बन रहा है तो आप भी एक Youtuber बन जाओ। यूटूबर बनने के फायदे बहुत है। जिसमे से एक फायदा ये भी है की आप Instagram पर अपने Followers बढ़ा सकते है।
Youtuber बनाने बाद आपको क्या करना है, चलिए मैं आपको बताता हूँ। आपको क्या करना है की आपको अपने YouTube चैनल के होमपेज पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट लिंक दे देनी है। इससे क्या होगा की यूजर अगर आपके YouTube चैनल पर आएगा तो उसकी नजर आपने जो अपने Instagram अकाउंट की लिंक दी होगी तो वो उस पर क्लिक करके आपके Instagram अकाउंट में आ जायेगा।
अब दूसरा तरीका ये है की आपको अपने हर वीडियो में अपने सब्सक्राइबर्स को कहना है की मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करलो। इससे भी आपके followers बढ़ेंगे और आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी आपके Instagram Account की लिंक दे देनी है। जिस पर क्लिक करके यूजर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंच सकते है।
4. Instagram का niche एक ही रखें
मैंने कई लोग देखे जो की एक इंस्टाग्राम का अकाउंट बना लेते है और उसमे सभी तरह की पोस्ट करते है। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने से पहले आप किस टॉपिक पर पोस्ट पब्लिश करेंगे वो सोच लेना है।
जैसे की आपने सोचा की मैं केवल Instagram पर Food से जुडी पोस्ट डालूंगा, तो आपको केवल उसी से जड़ी ही पोस्ट डालनी चाहिए। ऐसा करने से आपके अकाउंट पर वही Followers आएंगे। जिन्हे आपका niche पसंद आएगा। इससे आपको ये फायदा मिलेगा की आपके सभी Followers एक्टिव होंगे।
5. Facebook अकाउंट से लॉगिन करें।
अगर आप Instagram पर अपने फेसबुक अकाउंट से जुड़ते हैं। तो आपको बहुत ही बड़ा फायदा मिलता है और जिसके बारे में काफी कम ही लोग जानते है। Facebook से जब Instagram में लॉगिन करते हैं।
तो आपके जोभी Facebook Friends का account इंस्टाग्राम में होगा तो उनके सजेशन में आपका अकॉउंट जायेगा। जिससे आपके Followers बढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़े: मोबाइल में नेटवर्क ना आये तो क्या करें
6. अपनी प्रोफइल Instagram में प्रमोट करें
Instagram में आपको एक ऑप्शन ये भी मिलता है की आप अपने पोस्ट को प्रोमोट कर सकते है, लेकिन ये फीचर वो लोग इस्तेमाल करते है। जिनका कोई बिज़नेस है या फिर वो लोग करते है, जो पैसे वाले है। अगर आपके पास पैसा नहीं तो आप इस तरीके से दूर ही रहना।
आप में से काफी लोग इसका इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे होंगे, तो आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपका अकाउंट एक ब्रांड जैसा होना चाहिए। तब आपको अच्छे खासे Followers मिलेंगे।
7. Instagram प्रोफाइल अच्छी होनी चाहिए
जब आप अपना इंस्टाग्राम का अकाउंट बनाये तो उसमे आप एक अच्छी प्रोफाइल पिक्चर जरूर लगाए। इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा और देखने वालो को भी पसंद आएगा। इसके अलावा अगर आपका कोई YouTube चैनल है तो उसकी भी लिंक आप जोड़ दीजिये।
प्रोफाइल के About section में थोड़े शब्दों में अपने बारे में बताये और अच्छे टैग्स का इस्तेमाल करें। अगर आपने प्रॉपर टैग डालें होंगे तो आपको प्रोफइल Google सर्च में भी आ सकती है। जिससे आपके Followers भी बढ़ेंगे।
8. Editing पर जरूर ध्यान दें
Instagram पर अगर आपको ज़्यादा Followers बढ़ाने हैं। तो आपको पोस्ट एडिटिंग पर ध्यान देना होगा। जीतनी अच्छी आपको पोस्ट की एडिटिंग होगी। उतनी ही अच्छी देखने वालो को लगेगी। अगर देखने वालो को आपकी पोस्ट पसंद आती है, तो वो बिना सोचें आपको फॉलो कर लेंगे।
इसीलिए हमेशा अपनी एडिटिंग की स्किल को सुधारते रहे। इससे आपको ही फयदा मिलेगा। इसके लिए आप Google Play Store में जो मोबाइल के लिए एडिटिंग Apps है। उनका इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा जब भी आप पोस्ट शेयर करे तो इंस्टाग्राम के फिल्टर्स का भी जरूर इस्तेमाल करें।
9. HasTag का हमेसा इस्तेमाल करें
अगर आपको इंस्टाग्राम में जल्दी Followers बढ़ने है या फिर आपकी पोस्ट को जल्दी Instagram सर्च में लाना हैं। तो आपको जब भी कोई नई पोस्ट करें उसमे हमेशा पॉपुलर टैग्स लगाए। जिससे आपको ये फायदा मिलेगा की जोभी उस टैग को सर्च करेगा तो उसको आपकी पोस्ट भी दिखाई देंगी।
अगर उसे आपकी पोस्ट और प्रोफाइल अच्छी लगेगी तो वो आपको जरूर फॉलो कर लेगा। इसीलिए हमेशा पोस्ट में टैग लगाने जरूरी है।
इसे भी पढ़े: मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करें?
10. पॉपुलर लोगो को पोस्ट में शामिल करें
मैंने देखा की जोभी लोग अपने वीडियो में या फिर अपने इंस्टाग्राम में कुछ पॉपुलर लोगों को जोड़ लेते है, तो उनके फोल्लोवेर्स कुछ ही समय में बहुत सारे हो जाते है। अगर आप भी कुछ ऐसे लोगों को जानते है, जो लोग सोशल मीडिया में काफी लोगप्रिय हैं। तो आप उनका साथ ले सकते है।
ये सबसे कारगर तरीका है। Instagram पर Followers बढ़ाने का और बाद आपको कभी सर्च नहीं करना पड़ेगा की Instagram par followers kaise badhaye 2020 में. आज बस इतना ही फिर मिलेंगे कुछ ऐसी ही मजेदार जानकारी के साथ।
One thought on “Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2022”