Pubg Mobile गेम को इंडिया में बैन हुए काफी समय हो गया है और तब से काफी सारे लोग इन गेम का इंतजार कर रहे है की ये गेम कब वापस आएगी। इसके बाद बहुत सी खबरे सामने आयी थी, की Pubg गेम को इंडिया में PUBG MOBILE INDIA के नाम से लॉन्च किआ जायेगा। लेकिन ये सारी बाते गलत साबित हुई क्यूंकि अब ये गेम इंडिया में Pubg Mobile India के नाम से नहीं बल्कि Battleground Mobile India के नाम से लॉन्च होगी।
इसीलिए काफी सारे लोग जानना चाहते है की Battleground Mobile India Kab Launch Hoga. तो आज आपको इस आर्टिकल में Battleground Mobile India के Pre Registration के बारे जानने को मिलेगा और ये गेम इंडिया में कब लॉन्च होगी वो जानने को मिलेगा।
Battleground Mobile India Pre Registration Date
इस गेम को खेलने के लिए कई सारे लोग काफी दिनों से राह देख रहे है की कब ये गेम आये और कब हम खेले। तो आपका इंतजार जल्द ही ख़तम होने वाला है क्यूंकि Battleground Mobile India की और से उनके YouTube चैंनल पर एक वीडियो अपलोड किआ गया है।
जिसमे उन्होंने साफ़ साफ़ बता दिया है की आप इस गेम का Pre Registration आने वाली 18 May 2021 को कर पाएंगे। 18 मई Battleground Mobile India की Pre Registration की तारीख है। अब जानते है की Battleground (Pubg) Mobile Inida कब लॉन्च होगा।
Battleground (PUBG) Mobile India Launch Date
अब बात करते है की PUBG Mobile India यानि की Battleground Mobile India कब लॉन्च होगा। तो सामने आयी कुछ खबरों के मुताबिक Battleground Mobile India जून महीने में इंडिया में लॉन्च हो सकता है और सामने आयी एक तस्वीर के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है की इस गेम की लॉन्चिंग तारिख 10 June है।
Battleground Mobile India कैसे Download कर पाएंगे?
बहुत सारी ऐसी बाते सामने आयी है की Battleground Mobile India Apk को गेम लॉन्च होने के बात उनकी ऑफिसियल साइट से डाउनलोड कर पाएंगे। यानि की ऐसा बताया जा रहा है की ये गूगल प्ले स्टोर से पहले इनकी साइट पर आएगा और उसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर। लेकिन इस बात में कितनी सचाई है वो तो गेम के लॉन्च के बाद पता चलेगा।
एक बात सामने आयी है की इस गेम की साइज दो जीबी से ज्यादा होगी। लेकिन ये लॉन्च के बाद ही पता चलेगा।