December 22, 2024

Computer Ka Full Form Kya Hai?

Share

Computer एक ऐसा यंत्र हैं। जिससे कई काम इतने आसान हो गए हैं, जो पहले कई दिनों में होते थे। वो कुछ घंटो में ही हो जाते हैं और ये आप भी जानते ही होंगे। लेकिन कभी ना कभी आपके मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा की Computer का Full Form क्या हैं?

इस समय में Computer हमारे लिए कितना जरुरी बन चूका हैं और उसका इस्तेमाल करें बिना हम रहने नहीं सकते हैं। कम्प्यूटर से बहुत से काम बहुत ही आसान हो गए है।

जैसे की किसी भी जरुरी डाटा को Computer के एक छोटे से फोल्डर में सेव करके रख सकते हैं और वो डाटा ख़राब भी नहीं होता। आज दुनिया में बहुत सारे सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, जैसे की WhatsApp, Facebook, Google और भी बहुत कुछ वो सब Computer की ही देन हैं।

Computer Ka Full Form
Computer Full Form

Computer Ka Full Form In English

सबसे पहले हम जान लेते है की आखिर Computer का Full Form क्या होता हैं। तो Computer में कुल मिलकर सात लेटर होते हैं और सबका मतलब अलग-अलग होता हैं।

जैसे की ये हैं कम्प्यूटर का फुल फॉर्म “Commonly Operated Machine Particularly Used For Technical And Educational Research“. इन सभी सातो लेटर को मिलकर Computer शब्द बनता हैं।

Computer को हिंदी में संगणक कहते हैं और इसके बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं। कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं। इसका इस्तेमाल बड़ी से बड़ी फ़ैक्टरिओ में किआ जाता हैं और इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री में भी इसका इस्तेमाल VFX बनाने के लिए भी किआ जाता हैं।

जो देखने रियल लगते हैं और ऐसी फिल्मे आपने भी जरूर देखि होगी जो सचमें होता नहीं वो फिल्मो में दीखता हैं। आने वाले समय में Computer का इस्तेमाल बढ़ने वाला हैं।

इसका अंदाजा आप अभी Computer के होते इस्तेमाल से लगा सकते हैं। कई परीक्षाओ में भी पूछा जाता है की Computer क्या है और उसका Full Form क्या हैं? इसीलिए हर किसी कम्प्यूटर चलाने वाले को Computer के बारे में इतना तो पता होना चाहिए।

Computer में क्या-क्या काम कर सकते हैं?

कम्प्यूटर बहुत से प्रकार के आते हैं। जिसको जिस काम के लिए लेना हो अपने काम के मुताबिक कम्प्यूटर लेते हैं। जैसे की किसी को गमे खेलना पसंद है तो वो वैसा कम्प्यूटर ले सकता हैं।

इसके अलावा Computer में मनोरंजन के लिए वीडियो देख सकते हैं, सॉन्ग छुन सकते हैं और ऑफिस के काम भी कर सकते हैं। Computer के इस्तेमाल से किसी भी डाटा को कुछ मिनटों के अंदर एक जगह से दूसरी जगह पर भेज सकते हैं।

Computer में इंटरनेट के जरिये कुछ भी जानना हो या फिर सीखना हो तो वो सब घर बैठे कर सकते हैं। किसी को वीडियो कॉल करना हो तो वो भी कम्प्यूटर के जरिये कर सकते है।

मैं आसा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।


Share

2 thoughts on “Computer Ka Full Form Kya Hai?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version