October 16, 2024

Devara 3 Days Collection Worldwide In Hindi

Share

300 करोड़ रुपए में बनी Devara फिल्म का पार्ट 1 ने 3 दिनों में वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किआ, इसके बारे में काफी लोग जानना चाहते है तो चलिए आपको डिटेल्स में बताते की पहले दिन का कितना कलेक्शन किआ था। दूसरे दिन कितना कनेक्शन किया था और तीसरे दिन कितना कलेक्शन किआ था।

27 सितम्बर 2024 के दिन Devara फिल्म के पार्ट 1 को रिलीज़ किआ गया था और मिली रिपोर्ट से के मुताबिक Devara फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 172 करोड़ रुपए की धासु कमाई की है।

दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन और दूसरे दिन के कलेक्शन को मिलाकर लगभग वर्ल्डवाइड 243 करोड़ रुपए की कमाई की है।

अब बात करते है तीसरे दिन के कलेक्शन की तो सभी दिनों के कलेक्शन को मिलाकर इस Devara फिल्म ने लगभग 250 करोड़ रुपए का आकंड़ा पार कर लिया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *