October 16, 2024

GoPro ने लॉन्च किये दो नए कैमरा GoPro Hero 13 और GoPro Hero, जानें फीचर्स और कीमत! भारत में कब खरीद पाएंगे?

Share

GoPro एक्शन कैमरा बनाने वाली जनि मानी कंपनी है। इसके एक्शन कैमरा काफी लोगो को पसंद आते है। GoPro अभी तक बहुत सारे एक्शन कैमरा मार्किट में उतार चूका है, जिसमे हाल ही 4 नवंबर 2024 को GoPro ने अपने दो नए एक्शन कैमरा GoPro Hero 13 Black और GoPro Hero लॉन्च किये है।

जिसमे हमें बहुत सारी नयी चीजे देखने को मिलती है, GoPro Hero 12 Black के मुकाबले जिसके बारे में इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा। इसके अलावा GoPro Hero 13 को इंडिया में कब बिक्री के लिए आएगा उसके बारे में भी जानेंगे।

GoPro hero 13 black features, price and launch date in india

GoPro Hero 13 Black फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

सबसे पहले बात करते है GoPRO 13 की डिज़ाइन के बारे में तो, इस कैमरा की डिज़ाइन में काफी बदलाव किआ गया है। जैसा कि ऊपर दी गयी तस्वीर में आप देख सकते है।

इसके अलावा स्क्रीन की बात करें तो इस कैमरा भी GoPro 12 की तरह स्क्रीन देखने को मिलती है, जैसे की Gopro 13 में फ्रंट में 1.4 इंच की कलर डिस्प्ले देखने को मिलती है और रियर में 2.27 इंच की टच डिस्प्ले देखने को मिलती है।

GoPro 13 में बैटरी कैपिसिटी को थोड़ा बड़ा दिया है, जैसे की GoPro 12 में 1720mAh की बैटरी देखने को मिलती है। जब की इसमें 1900mAh की बैटरी दी गयी है। जिससे रेकॉर्डिग टाइम ओर बढ़ेगा। लेकिन बैटरी की डिज़ाइन में चेंज है। इसमें बाकि GoPro की बैटरी को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

इसके अलावा स्लो-मो में और ऑप्शन हमें देखने को मिल जाते है, जैसे की 720p में 15s के लिए 13x (400fps) तक वीडियो स्लो कर सकते है।

GoPro 13 के लिए कुछ लेंस भी निकाले गए है, जैसे की Macro लेंस, ND फिलटर्स, Ultra Wide Angle और Anamorphic लेंस जिससे सिनेमेटिक वीडियो सूट कर सकते है।

इस बार इस कैमरा में मेग्नेटिक माउंट भी देखने को मिल जाता है और साथ में नोरमल वाला माउंट तो हेही। इसके अलावा मेग्नेटिक चार्जिग का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है।

इन सभी फीचर्स के अलावा बाकि सारे फीचर्स एक जैसे ही है, जैसे GoPro Hero 12 में देखने को मिल जाते है।

GoPro Hero 13 Black India में कब खरीद पाएंगे ?

इंडिया में GoPro 13 को खरीद ने की बात करें तो अभी मैंने देखा की Flipkart पर GoPro Hero 13 Black लिस्ट हो चूका है और प्री आर्डर का ऑप्शन आ रहा है, लेकिन उसको शिप करा जाएगा 10 सितम्बर 2024 के शाम 6:30 के बाद और रिटेल दुकानों पर भी तब ही देखने को मिलेंगा।

GoPro Hero 13 Price In India

इंडिया में GoPro Hero 13 की क्या कीमत होगी तो इस एक्शन कैमरा के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत लगभग 44,990 रुपए है और इसमें GoPro Hero 13 Black Creator Edition की कीमत लगभग 69,990 रुपए है। जब भी GoPro Hero जो कैमरा है उसकी कीमत बताया जा रहा है की 30 हजार के अंदर रहने वाली है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version