December 22, 2024

Indus Battle Royal Mobile मे Download कैसे करे

Share

तो दोस्तों आज Battle Royal Mobile Video Game कितनी लोकप्रिय है यह हम जानते ही है। आज हर 5 लड़कों मेसे 4 बचे तो यही Battle Royal गेम ही खेलते हुए ही देखने को मिलेंगे । आज हर कोई इन विडिओ गेम का दीवाना है। PUBG, FREE FIRE, CALL OF DUTY गेम की लोकप्रियता कितनी सारी बढ़ गई है , यह भी हर कोई जनता ही है । आज भारत मे हर कोई PUBG, FREE FIRE जैसी विदेशी गेम खेलता है ओर इन गेमों के खेलते समय इन लोगों मन मे यही विचार आता है की, कास हमारी भी भारत की खुद की PUBG, FREE FIRE जैसी मोबाईल विडिओ गेम्स हो। तो लोगों के इन्ही विचारों ओर इच्छाओ को ध्यान मे रखते हुए भारतीय गेम डेवलोपर्स (Indian Game Developers) ने खेद की भारतीय (Indian Games) बनाने को सोचा ओर इस पर काम भी शुरू कर दिया है।

indus battle royal

Indus Battle Royal, Project Madras, Shershaah जैसी की सारी गेम्स भारतीय गेम डेवलपर्स बना रहे है । आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने Mobile मे Indus Battle Royal जोकि अभी अपने Beta Version मे Available है, उसे कैसे अपने फोन मे डाउनलोड कर सकते है ओर अपने फोन मे खेल सकते है । और ईस गेम का Official Version कब आएगा, उसकी Release date क्या है यह सब हम आज आपको आज बताएंगे ।

Indus Battle Royale Game Minimum Android Phone Requirements

काफी लोगों के मन में यह भी सवाल होगा की Indus Battle Royal गेम खेलने के लिए मोबाइल की Requirement क्या होगी।
तो दोस्तो यह बता दे की इस गेम की 2022 में इंटरनल टेस्टिंग के दौरान इस गेम को लो स्टोरेज वाले 4 GB रोम वाले स्मार्ट फोन में चालू किया गया था । यह गेम 4 GB वाले स्मार्ट फोन में भी चल गई थी और यह गेम उस बख्त उस स्मार्ट फोन में 40 FPS दे रहा था। लेकिन उस के लिए उस स्मार्ट फोन के विजुअल डिटेल्स Environment और Shadows को कम करना पड़ा था।

इस से यह बात तो है की इस गेम को हैं 8,000/- ₹ वाले स्मार्ट फोन में भी खेल सकते है।
इस से यह बता तो तै ही की जितना अच्छा फोन उतना ही अच्छा Gaming Experience ।

2023 में फिर एक बार इस गेम को एक फ्लेक्सीबल (ज्यादा RAM) वाले स्मार्ट फोन में इसे ट्राई किया गया था। उस बख्त 60 FPS दिखा रहा था।

How To Download Indus Battle Royale Mobile Beta Version in Android & iOS

इस गेम का Play Store Preregistration Start हो चुका है और इसके अभी तक 9 Million के आसपास Preregistration हो चुके है । इस का अभी टेस्टिंग दौर चल रहा है। यानी की इस गेम का अभी Beta Version ही Available है । कई सारे लोग Indus Battle Royale के Beta Version को Download करके खेलना चाहते हैं।

अगर दोस्तो आपको भी Indus Battle Royale के Beta Version को डाउनलोड करके खेलना है तो सबसे पहले आपको इनकी Official Website : indusbeta.com पर चले जाना है। इसके बाद आपको अपने किसिभी Gmail Account से Sing in के लेना है । जैसे ही आप इस वेबसाईट पर Sign in करोगे तो आपको वहां से Beta Version Access करने के लिए Beta Access Key मिलेगी। यहां आपको एक महत्वपूर्ण बात बतादू की Access Key Limited है। इसलिए Access Key लेने के लिए आपको Wait करना पड़ेगा। जैसे ही आपको इस गेम का Access Key मिल जाय उसके बाद आपको वापस से उसी Website पे जाना है और फिर आपको वहां पर आपको वह एक्सेस की को डालना है। जैसे आप वहा एक्सेस की डालो ही उसके बाद आप इस गेम के बीटा वर्जन को अपने फोन में खेल सकोगे ।
महत्वपूर्ण सूचना : एक बात यह भी है अगर आपने इस है के बीटा वर्जन का एक्सेस लिया होगा और आपने इस खेला भी होगा तो इस गेम के ऑफिशियल रिलीज के बाद आपको कई सारी चीजें फ्री में मिलेंगी।

What is Indus Battle Royal Game Release Date

इस गेम का Play Store Preregistration Start हो चुका है और इसके अभी तक 9 Million के आसपास Preregistration हो चुके है । फिलहाल तो इस गेम की कोई फाइनल Release Date तो नही आई है लेकिन जिन लोगोने इसका Preregistration करा हुआ है उसको सायद यह गेम 1 जून के आसपास मिल जाएगी और सायद दिसम्बर से पहले हर कोई इस गेम को अपने फोन मे खेल सकेगा ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version