December 22, 2024

Mobile Ko Fast Charge Kaise Kare

Share

अभी के समय में मोबाइल हमारी एक जरुरी चीज बन चूका है। फ़ोन के बगैर हम एक पल भी नहीं रह सकते हैं, क्यूंकि मोबाइल ने हमारे काफी कामों को बहुत आसान कर दिया है। जैसे की किसी से बात करनी और या फिर कुछ जानना हो तो हम मोबाइल का इस्तेमाल करते है, लेकिन मोबाइल की एक चीज लोगो को पसंद नहीं आती और वो है उसकी बैटरी जल्दी उतर जाना और फिर उसे चार्ज होने में समय लगना। इसीलिए काफी लोगो के मन ये सवाल चलता रहता है की Mobile को फ़ास्ट चार्ज कैसे करे

अभी मार्किट में ऐसे फ़ोन भी देखने को मिल रहे है। जिसमे बैटरी काफी बड़ी दी होती है और उस मोबाइल को एक बार चार्ज करने के बाद काफी घंटो तक उस मोबाइल को हम इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन सवाल ये आता है की Mobile Fast Charge कैसे करें। तो चलिए जानते है मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के तरीके।

Mobile Ko Fast Charge Kaise Kare
Mobile Ko Fast Charge Kaise Kare

मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करे

मार्किट में कुछ ऐसे फ़ोन आने लगे जो केवल आधे घंटे में फुल चार्ज हो जाते है, क्यूंकि वो मोबाइल Fast Charging को सपोर्ट करते है। उस फ़ोन का चार्जर भी काफी fast आता है, लेकिन क्या करें ऐसे मोबाइल का जो ना फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते है और नाही फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करते हैं। ऐसे फ़ोन को हम Fast Charge कैसे करें।

Tips 1. जब आपका मोबाइल चार्ज हो रहा हो, तब आप उसमे कोई भी एप्लीकेशन चालू ना करें। क्यूंकि की एक तरफ आपका फ़ोन चार्ज हो रहा होगा और दूसरी तरफ वो एप्लीकेशन या फिर गेम उस चार्ज को इस्तेमाल कर रहा होगा। इसी कारण से आपका मोबाइल जल्दी चार्ज नहीं हो पाता।

Tips 2. अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन को बंद करके चार्ज करेंगे तो आपको फ़ोन काफी तेजी से चार्ज होगा, क्यूंकि जब आप अपने फ़ोन कुछ नहीं कर रहे होते। तब भी आपके फ़ोन में कुछ बैकग्राउंड एप्लीकेशन चालू रहते है, जो की आपके फ़ोन को जल्दी चार्ज नहीं होने देते।

Tips 3. मोबाइल को जल्दी चार्ज होने से रोकने में फ़ोन का कवर भी कई बार जिम्मेदार होता हैं। आप जानते होंगे की जब आपका फ़ोन चार्जिंग में लगा हो तो मोबाइल गरम होने लगता है।

अगर फ़ोन अपने टेम्प्रेचर से ज्यादा गरम हो जाता है तो फ़ोन की चार्जिंग स्पीड को कम कर देता है। इसीलिए जब भी आप अपना फ़ोन चार्ज में लगाए तो फ़ोन का कवर जरूर हटा ले।

Tips 4. मोबाइल को हमेसा उसी के ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें। दूसरे चार्जर इस्तेमाल करने से आपके फ़ोन की बैटरी ख़राब भी हो सकती हैं। बस ये थे वो टिप्स जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को Fast Charge कर सकते हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version