March 29, 2024

Mobile Phone Se Paise Kaise Kamaye 2022

Share

टेक्नोलॉजी के इस युग में ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल फ़ोन है और वो उसका इस्तेमाल कॉल करने के लिए या फिर अपने मनोरंजन की चीजे देखने के लिए करते है। काफी लोग गेम खेलने भी करते है। लेकिन क्या आप जानते है की आपके पास जो मोबाइल फ़ोन है। उसके इस्तेमाल से आप घर बैठे भी पैसे कमा सकते है। तो आपका सवाल ये होगा की Mobile Phone se paise kaise kamaye, क्यूंकि ज्यादातर लोगो को मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके ही नहीं पता है। आज के इस आर्टिकल में आप मोबाइल से पैसे कमाने के कारगर तरीको के बारे में जानेंगे।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

Mobile se paise kaise kamaye
Mobile se paise kaise kamaye

आज में आपको घर बैठे पैसे कैसे कमाए मोबाइल से उसके तीन तरीके बताने वाला हूँ। जिससे आप घर बैठ कर काम करके ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगे और आपको अपना पैसा भी लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी यानि की आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा पाएंगे तो चलिए जानते है। वो तीन तरीके जिससे आप मोबाइल से पैसे कमा पाएंगे।

YouTube से पैसे कमाए

आपके मन में ये जरूर चल रहा होगा की भला हम यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते है। तो मैं आपको बतादू की अगर आप यूट्यूब पर या फिर गूगल पर जाके सर्च करोगे की YouTube से पैसे कैसे कमाए। तो आपके सामने बहुत से आर्टिकल और वीडियोस आ जायेंगे। जिसमे बताया जायेगा की कैसे आप घर बैठे केवल एक मोबाइल फ़ोन से यूट्यूब चैनल बनाकर।

उसमे मोबाइल के कैमरा से बनायीं गयी वीडियो डालकर कैसे आप पैसे सकते है और मैं भी आपको बताना चाहूंगा की आप केवल अपने से यूट्यूब चैनल बनाने, उसमे घर बैठे वीडियोस बना कर भी अच्छा खाशा पैसा कमा सकते है और मैं भी एक यूट्यूबर और ब्लॉगर हूँ। इसीलिए मैं आपको कह सकता हूँ की आप भी अपने मोबाइल फ़ोन से पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत से रास्ते है। जिसमें एफिलिएट मार्केटिंग, Google Adsense, स्पॉन्सरशिप और भी बहुत से तरीके है। अभी के समय में यूट्यूब पर बहुत से ऐसे लोग है, जिन्होंने अपना यूट्यूब करियर एक मोबाइल फोन से शुरू किआ था और आज बहुत बड़े यूट्यूबर है। ये था पहला तरीका जिसमे आप अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है।

Photos बेच कर पैसे कमाए

इस तरीके के बारे में सायद आप में से कई सारे लोग जानते होंगे, लेकिन जो भी लोग नहीं जानते है। उन्हें मैं थोड़ा सा बताना चाहूंगा की Photos बेच कर पैसे कैसे कमा सकते है। सबसे पहले तो आपके पास एक अच्छा कैमरा वाला फ़ोन होना चाहिए, जिसमे आप अच्छी तस्वीरें ले सके। इसके बाद आपको गूगल पे सर्च करना है “photo selling sites” तो आपके सामने बहुत ही ऐसी साइटे आ जाएगी।

जिसमे आप अपने फ़ोन द्वारा ली गयी फोटो को अपलोड कर सकते हो और आपकी उस फोटो को कोई ख़रीदता है। तो आपको उसके पैसे मिलेंगे। Photo Selling में सबसे बड़ा फायदा ये है की आपकी एक ही फोटो मल्टीपल टाइम सेल होगी। जिससे आप पैसे कमाते रहेंगे। तो था मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके पैसे कमाने का दूसरा तरीका।

URL Shortener से पैसे कमाए

आप में से काफी सारे लोग जानते होंगे की URL Shortener से पैसे कैसे कमाए, लेकिन जो भी लोग नहीं जानते उनको ये जानकरी जरूर पसंद आएगी। बहुत सी ऐसी URL शॉर्टनर वाली साइटे है। जिसमे आप किसी भी लिंक को शॉर्ट करके। उसे अगर आप किसी को शेयर करते है और वो उस लिंक को क्लीक करके उस पेज जाता है।

तो आपको एक क्लिक के जितने पैसे होंगे वो यूआरएल शॉर्टनर साइट में जमा हो जायेंगे और उसमे मिनिमम विथड्रो का जो अमाउंट होगा। उतना आप कर लेते है। तो उसे आप विथड्रो कर सकते है। ये काम आप अपने मोबाइल फ़ोन में कर सकते है।

तो कुछ इन तरीको से आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन से पैसे कमा पाएंगे। तो मैं आसा करता हूँ की आपको हमारी ये पोस्ट मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाए जरूर पसंद आयी होगी।


Share

3 thoughts on “Mobile Phone Se Paise Kaise Kamaye 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version