September 17, 2024

पुराना मोबाइल खरीद ने से पहले इन बातो का रखे खास ध्यान नहीं तो हो सकता है, भारी नुकशान।

Share

कम बजट के कारन या फिर नए फ़ोन की कीमत में अगर फ़ोन आधी से भी कम कीमत में मिल रहा हो तो, तो कई लोग मोबाइल सही से चेक करें बिना या मोबाइल के बारे में जाने बिना उसे खरीद लेते है और बाद में कई लोगो को उस मोबाइल के कारन पछताना पड़ता है। अगर आप भी सेकंड हैंड मोबाइल लेने की सोच रहे है तो मैं आपको कुछ ऐसी जानकरी दूंगा। जो आपको एक अच्छा सेकंड हैंड मोबाइल लेने में काफी मदद करेगी।

Second Hand Mobile Buying Guide

सेकंड हैंड मोबाइल को लेने से पहले ये करें।

तो पुराना मोबाइल लेने से पहले आपको सबसे पहले देखना है की आपको पुरान मोबाइल किस कीमत में मिल रहा है और नए मोबाइल की कीमत क्या है। जैसे की अगर नए फ़ोन की कीमत 10000 रुपए है और फ़ोन एक साल के आसपास चला हुआ है तो वो पुराना मोबाइल 4000-5000 के आसपास मिल सकता है। अगर कंडीशन अच्छी हो तो।

लेकिन पुरान मोबाइल लेने से पहले सबसे पहले चैक करें की फ़ोन कितना चला हुआ है, अगर बिल बॉक्स मिल जाये तो उससे बढ़िया कुछ नहीं। उसके बाद उस फ़ोन में आप कॉल टेस्ट करें की नेटवर्क और माइक का कोई इशू तो नहीं, इसके अलावा उस फ़ोन का कैमरा चेक करें।

उस पुराने फ़ोन में कुछ टेस्ट करें जैसे की गाने सुने, वीडियो देखे और गेमिंग करें। जिससे आपको पता चल जायेगा की फ़ोन में हीट की प्रॉब्लम नहीं है, फ़ोन लेग करता है की नहीं, इसके अलावा फ़ोन का बटेरी बैकअप कैसा है।

अगर फ़ोन आपके सरे टास्क पार कर देता है तो वो फ़ोन सही है लेकिन एक और चीज है जिसे देखे बिना फ़ोन लेने की गलती मत करना और वो चीज है कही चोरी का फ़ोन आप ना लेले।

क्यूंकि अगर ऐसा फ़ोन आपके पास आ आजा है, तो वो फ़ोन आपके लिए प्रॉब्लम खड़ी कर सकता है। इसीलिए आपको कहीं कोई चोरी किआ हुआ फ़ोन न थमा दे तो उसके लिए आप यह कर सकते है की। पुराने फ़ोन का बिल मांगे अगर उसने कहीं बिल खो दिया है उससे ये जाने की ये फ़ोन आपने कहाँ से लिया था, तो आप उधर से कन्फर्म करके पुराना फ़ोन ले सकते हैं।

या फिर आप कई मोबाइल शॉप्स होती है, जो की सेकंड हैंड मोबाइल बेचती है तो आप उधर से फ़ोन ले सकते है और उनसे बिल भी लेना ना भूले, क्यूंकि अगर कोई दिकत आती है, तो आपको किसी तरह की दिकत नहीं होगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version