जुलाई 2024 मे SSC CHSL (10+2) के Exam शुरू हो रहे है। ऐसे मे काफी सारे लोगो को SSC CHSL का Admit Card Download करने मे दिकत आ रही है। अगर आपको भी नही मिल रहा admit card तो चलिए जानते है, पुरा प्रोसेस SSC CHSL के Admit Card को download करने का।
SSC CHSL का ADMIT CARD DOWNLOAD कैसे करें? (How To Download SSC CHSL Exam Admit Card)
ज्यादा तर लोग Admit Card को SSC की नई वाली साइट पर खोज रहे होंगे, लेकिन अभी वहाँ पर Update नही हुआ है और उसमे कब तक आयेगा कार्ड वो भी पता नही है, लेकिन काफी सारे लोगो को Admit Card किधर से मिल रहा है। चलिए आपको बताते है।
इसक लिए आपको ओपन करनी होगी, SSC की पुरानी साइट ssc nic in जैसा की आप उपर वाली तस्वीर मे देख रहे हो और अगर आपके पास फोन है तो उसे Desktop Site मे ओपन करना। अगर आप Chorme ब्राउज़र इस्तेमाल करते हो तो आपको राइट साइड मे तीन डॉट दिखेंगे। उस पर क्लिक करके साइट को Desktop Version ओपन कर लेना।
अब आपको उपर दी गयी तस्वीर के मुताबिक Admit Card का एक ओपशन देखने को मिलेगा। जिसपे आपको क्लिक कर देना है।
Admit Card वाले ऑपसन पर क्लिक करते है की आपके सामने उपर दी गयी तस्वीर के मुताबिक एक दूसरा पेज ओपन होगा और उसमे आपको Location वाइज साइट मिलेगी। जैसे गुजरात, मुंबई ले लिए Western Region देखने को मिलेगा। आपका स्टेट किसमे आता है, उसे आपको ओपन कर लेना है। जैसे की हम Western Region को ओपन करते है।
जैसे ही हम उसपे क्लिक करते है, तो वो हमे उसकी सेप्रेट साइट पर भेज देगा और उपर दी गयी तस्वीर में आप देख सकते है की हमको यहाँ पर SSC CHSL का Admit Card Download करने का नोटिफिकेशन दिख रहा है और हो सकता है की दूसरी साईट पर थोड़ा लेट नोटिफिकेशन मिले।
अगर आपको आपके स्टेट के पोर्टल में Admit कार्ड को download करने का ओपशन मिल रहा है। तो उसमे आपको क्लिक कर देना है और फिर आपके सामने Admit Card को Download करने का पेज आ जायेगा।