कुछ दिनों पहले FACEBOOK और INSTAGRAM का सर्वर डाउन होने से काफी लोग परेशान हो गए थे। हलाकि उसे जल्दी से जल्दी ठीक कर दिया गया था। अब ये वाली परेशानी Steam यूजर जेल रहे है। सामने बहुत सारी खबरे आ रही है की Steam में यूजर Call of Duty, Dead by Daylight, Counter Strike और कई Games खेल नहीं पा रहे है।
इस बारे में कई सारे लोग Twitter पे पूछ रहे की क्या आपका भी Steam नहीं चल रहा है और कई लोग Steam को भलाबुरा भी कह रहे है। आपकी जानकारी के लिए बतादे की स्टीम एक गेमिंग प्लेटफार्म है।
जिसमे कई सारी गेम्स हमको देखने को मिलती है। जैसे की GTA 5, Car For Sale Simulator 2023, PUBG PC और इसके अलावा कई सारी गेम्स। जिनमे कई गेम्स paid है और कई free भी मिल जाती है।
इसीलिए लोग Steam का इस्तेमाल करके गेम्स खेलते है, लेकिन Steam Down जाने से लोग परेशान है और Steam से इसे जल्दी ठीक करने के लिए कह रहे है और मेरे ख्याल से जल्दी ही इस प्रॉब्लम को ठीक कर दिया जायेगा।
Steams just gone down. #Steam pic.twitter.com/bq99NkSwpU
— Dan Cun ☕️ (@cun) March 12, 2024
Anyone having issues with @Steam being down? #Steam
— Brian-Wright (@brian_right) March 12, 2024
Steam Down जाने से काफी सारे लोग ट्विटर पे पूछ रहे की क्या ये सबके साथ हो रहा है, या सिर्फ मेरे साथ। लेकिन ये प्रॉब्लम काफी सारे लोगो को आ रही है और ये प्रॉब्लम तभी आती है जब मेन्टेन्स का काम चल रहा हो, ताकि प्लेटफार्म को और बेहतर बनाया जाये।