500 रुपए के अंदर मिलने वाली 10 कमाल की चीजे।
Image Credit:- Hace Software
यह एक सर्वाइवल टूल है, ये क्रेडिट कार्ड जैसी छोटी सी चीज बहुत से टूल के काम कर सकती है।
स्क्रूड्राइवर की यह किट बहुत ज्यादा काम आने वाली चीज है। इसमें कई तरह के स्क्रूड्राइवर मिल जाते है।
यह है USB मिनी LED बल्ब जिसे अँधेरे में इस्तेमाल कर सकते है।
यह एक Automatic Toothpaste Dispenser है।
गर्मियों में काम आने वाला ये फैन एक छोटा चार्ज होने वाला फैन है।
500 रुपए के अंदर मिलने वाला यह Automatic Wireless Water Dispenser बहुत काम का प्रोडक्ट है।
यह RGB स्ट्रिप लाइट है। इसके इस्तेमाल से रूम को कलर फूल बना सकते है, इसे टीवी के पीछे लगा सकते है।
यह गैजेट एक वाटर टेस्टिंग गैजेट है। इससे पिने के पानी को, स्विमिंग पूल के पानी को या फिर दूसरे पानी को टेस्ट कर सकते है।
यह एक Kitchen Knife Sharpener टूल है। जो आसानी से 500 रुपए के अंदर मिल जायेगा।
ये छोटी सी टोर्च लाइट है। इसमें साइड में भी लाइट मिल जाती है और ये टोर्च छोटी होने के कारण इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते है।