इतनी काम कीमत में DJI ने लॉन्च किआ, आजतक का सबसे सस्ता ड्रोन कीमत जानके शौक हो जायेंगे आप ?
DJI के इस नए ड्रोन का नाम है, DJI NEO
DJI के इस ड्रोन का वजग 135 ग्राम है और ड्रोन की साइज छोटी है। जिसके कारण इसे हाथ में रखके टेकऑफ और लेंडिंग करा सकते है।
DJI के इस ड्रोन में 22GB की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है।
इस ड्रोन को हम बिना रिमोट के भी इस्तेमाल कर सकते है, इसके अलावा अगर रिमोट से इस्तेमाल करना हो तो वो भी हो जाता है और इसके Mobile App से भी इसे कंट्रोल कर सकते है।
DJI का ये ड्रोन दो वेरिएंट में देखने को मिल रहा है। एक आता है एक बैटरी के साथ और दूसरा आता है तीन बैटरी के साथ।
Credit - Man Of Many
फ्लोरिडा में इस ड्रोन के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 199 $ रखी गयी है और Fly More Combo वेरिएंट की कीमत लगभग 289 $ रखी गयी है, लेकिन भारत में क्या कीमत होगी वो तो आने के बाद ही पता चलेगा।