क्या है ये
कुछ समय से मोबाइल की स्क्रीन पे
Emergency Alert Extreme
का मैसेज देखने को मिल रहा है।
ये
Emergency Alert Extreme
का मैसेज कई भाषा में भी देखने को मिल रहा है।
तो ये अलर्ट आने का कारण क्या है, चलिए आपको बताते है।
ये
अलर्ट नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी
द्वारा भेजा जा रहा है और ये एक टेस्ट मैसेज है।
इस सिस्टम के जरिये भविष्य में कोई आपत्ति आएगी तो लोगो इससे अलर्ट किआ जा सके। इसीलिए अभी इस सिस्टम का टेस्टिंग चल रहा है।
ये अलर्ट मैसेज सिमकार्ड वाले और बिना सिमकार्ड वाले फ़ोन भी देखने को मिला है, लेकिन फ़ोन एयरोप्लेन मोड में नहीं होना चाहिए।