Computer की Game GTA 5 को मोबाइल में कैसे खेल सकते।
कई लोग फ़ोन की गेम्स को कम्प्यूटर और लैपटॉप में खेलना चाहते है।
या फिर फ़ोन पुराने वर्शन का है तो कई गेम्स वो खेल नहीं पाते।
तो ऐसे में एक रास्ता है, जिससे मोबाइल कई games कम्प्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल बिना इनस्टॉल करे खेल सकते है।
उस तरीके का नाम Cloud Gaming है।
इस तरीके से मोबाइल की गेम्स को कम्प्यूटर में और कम्प्यूटर की गेम्स को मोबाइल में खेल सकते बिना इनस्टॉल करें।
Cloud Gaming के जरिये GTA 5 जैसी गेम को भी मोबाइल में खेल सकते है।
Google Play Store पर कई ऐसे एप्लीकेशन है, जो Cloud Gaming करवाते है।
इस तरीके से Games खेलने के लिए अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
आने वाला समय Cloud Gaming का है, ऐसा हम कह सकते है।