Hari Hara Veera Mallu पवन कल्याण की नयी फिल्म है।
2 सितम्बर को रिलीज़ हुए। इस फिल्म के छोटे से भाग ने सबको इसकी ओर आकर्षित किआ है।
वो छोटा सा भाग अभी भी ट्रेंडिंग में रैंक कर रहा है।
इस फिल्म को हिंदी, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज किआ जायेगा।
फिल्म यूनिट के अनुसार कहानी 17वीं शताब्दी की है।
हरि हर वीरमल्लू पवन कल्याण की पहली ऐतिहासिक फिल्म है।
इस फिल्म को डायरेक्ट Krish Jagarlamundi ने किआ है।
इस फिल्म का बजट 150 करोड़ से 200 करोड़ का है।
इस फिल्म में पवन कल्याण का नाम वीरा मल्लू है।
इस फिल्म को रिलीज़ 2023 में किआ जायेगा।
5 Best South Movies