रविवार 4 सितम्बर को इंडिया Vs पाकिस्तान का मैच हुआ था।
Image Source: Khaleej Times
एशिया कप 2022 सुपर 4 के मैच में सबसे पहली पारी इंडिया ने खेली थी।
India Vs Pakistan की ये क्रिकेट मैच 20 ओवर की थी।
Image Source: NDTV Sports
इंडियन क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गवाकर 181 रन बनाये थे।
इस मैच में विराट कोहली ने 60 रन बनाये थे।
Image Source: FirstPost
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 182 रन का टारगेट दिया था।
पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर
मोहम्मद
रिज़वान
ने 71 रन बनाये थे।
India Vs Pakistan के बिच में काफी टकर का मुकाबला था।
भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम को आखिरी ओवर तक लेकर गयी थी।
मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज के रनों की तेज पारी ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जित दिलाई।