आज 2 सितम्बर को जाने मने एक्टर Kiccha Sudeep का जन्मदिन है
किच्चा सुदीप का जन्म 2 सितम्बर 1973 को हुआ था।
अब किच्चा सुदीप 49 साल के हो चुके है, लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगता नहीं
हाल ही में आयी उनकी फिल्म विक्रांत रोना को लोगोने काफी पसंद किआ है।
किच्चा सुदीप एक्टिंग के अलावा स्क्रीन रइटिंग, सिंगिंग और डायरेक्शन का काम भी करते है।
उन्होंने अब तक लगभग 15 से ज्यादा गानो में अपनी आवाज दी है।
किच्चा सुदीप को कुकिंग करना बहुत ही पसंद है।
किच्चा सुदीप की फेवरिट कार फेवरेट कार मर्सिडीज बैन्ज है।
इनकी नेटवर्थ की बात करे तो १२५ करोड़ के आसपास है।
इनके बंगले की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपए है।