प्रभासने Adipurush फिल्म के लिए कितनी Fees ली।
इस फिल्म में प्रभास ने भगवान राम का किरदार निभाया है।
कुछ दिन पहले Adipurush फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ है।
इस फिल्म के VFX के चलते लोग इस मूवी को काफी ट्रोल भी कर रहे है।
लेकिन प्रभास भगवान राम के किरदार में काफी अच्छे लग रहे है।
प्रभास की Adipurush फिल्म की fees को लेकर कई बाते सामने आ रही है।
पहले बताया जा रहा था की प्रभास ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस ली है।
लेकिन अभी प्रभास की fees को लेकर कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है।
जिसके मुताबिक प्रभास ने इस फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपए fees ली है।
अधिक जानकरी के लिए बताये तो प्रभास ने बाहुबली के पार्ट 1 और 2 के लिए 45 करोड़ के आसपास fees ली थी।