PUshpa 2
ने कमाई में तोडा खुदका रिकॉर्ड
कमाई के मामले में तो पुष्पा 2 ने तो पुष्पा पार्ट 1 की टोटल कमाई को भी पीछे छोड़ दिए है।
पुष्पा फिल्म के पार्ट 1 ने टोटल 360 करोड़ से 394 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की थी।
जबकि पुष्पा 2 ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 275.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
दूसरे दिन पुष्पा 2 ने लगभग वर्ल्डवाइड 146.10 करोड़ की कमाई की है और दो ही दिन में 421 करोड़ की कमाई करली है।
तीसरे दिन में तो पुष्पा 2 फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिआ है।
Learn more