September 17, 2024

WhatsApp About Me Kya Likhe

Share

अभी के समय में चैट मैसेज के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने आवा एप्लीकेशन WhatsApp हैं। इसके जरिये हम अपने दोस्तों और फॅमिली मेम्बर से चैट कर सकते और वीडियोस, तस्वीरें जैसे डाटा को भेज सकते है, लेकिन काफी लोगो को समज में नहीं आता है की Whatsapp about में क्या लिखें।

ये Whatsapp का बहुत ही अच्छा फीचर है। जिसमे हम बहुत सी चीजे लिख सकते है, लेकिन क्या लिखें जो की पढ़ने में अच्छा लगे उसीके बारे में इस आर्टिकल में बताया गया हैं और उसका इस्तेमाल करके आप WhatsApp के About के बॉक्स में बहुत कुछ लिख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।

Whatsapp About Me Kya Likhe

Whatsapp के About में आप बहुत सी चीजे लिख सकते है, जैसे की आप अपने बारे में लिख सकते है। ताकि लोग आपको जान सके या फिर कोई अच्छी सी शायरी भी लिख सकते है।

इसके अलावा भी आप Quotes, Status और Poetry भी लिख सकते है। जैसे की मैंने कुछ शायरियां नीचे लिखी है आप उन्हें भी Whatsapp About में लिख सकते है।

Shayri for Whatsapp

1. आसमान की गलियों में ढेरों सितारें मिल जाते है, जमीन पर देखो ढेरों इंसान मिल जाते, लेकिन वो किस काम के जो किसी के काम नहीं आते है…

2. पैसा बहुत है , पैसा उड़ाने वाला चाहिए। वैसे ही दोस्त ऐसा चाहिए जो खुद को तो समजे साथ ही दुसरो को समझाने वाला चाहिए।

तो कुछ तरह की चीजे आप अपने Whatsapp के About में लिख सकते हैं। मैं आसा करता हूँ की आपको आज का हमारा ये पोस्ट आपको जरूर अच्छा लगा होगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version