December 3, 2024

Motorola ने दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किये दो नए स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Share

जानीमानी कंपनी Motorola ने Moto G 5G (2024) और Moto G Power 5G (2024) जैसे G Series के स्मार्टफोन मार्किट में उतारे है। इन दोनों फ़ोन की कीमत और फीचर्स काफी आकर्षक है। इन्हे जल्दी ही ग्राहक खरीद पाएंगे। चलिए जानते है, इन दोनों फ़ोन के कमाल के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Moto G Power 5G 2024 And Moto G 5G 2024 Price and Features
Image Source: Motorola

Moto G Power 5G (2024) के Specifications

RAM or Storage:- मोटोरोला का ये फ़ोन आता है 128GB स्टोरेज और 8GB रेम के साथ।

Processor:- कंपनी ने इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7020 6nm प्रोसेसर दिए है।

Camera:- Moto G Power 5G के कैमरा की बात करें तो मोटोरोला ने इसमें सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कमेरा दिए है और रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिए है।

Display:- 120Hz रिफ्रेस रेट के साथ इस फ़ोन में 6.7 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गयी है।

Battery:- इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है और फ़ोन 30W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Moto G Power 5G (2024) Price:- इस फ़ोन की कीमत लगभग 299.99 डॉलर है, जिसे भारतीय रुपए में देखे तो लगभग 24,800 रुपए के आसपास होते है। इस फ़ोन को ग्राहक 29 मार्च 2024 से खरीद पाएंगे।

Moto G 5G (2024) के Specifications

RAM or Storage:- इस फ़ोन में 4GB रेम और 128GB स्टोरेज देखने को मिलती है, जिसे ग्राहक मेमोरी कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ा सकते है।

Processor:- Moto G 5G में Octa Core Snapdragon 4 Gen 1 6nm देखने को मिलता है।

Camera:– कंपनी ने इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए है और रियर में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे देखने को मिलते है।

Display:- इस मोटोरोला के फ़ोन में 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गयी है और ये भी 120Hz रिफ्रेस रेट के साथ आती है।

Battery:- इसमें भी 5000mAh की बैटरी दी गयी है और ये 18w के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Moto G 5G (2024) Price:- इस फ़ोन की कीमत लगभग 199.99 डॉलर है। भारतीय रुपए के मुताबिक ये होते है लगभग 16500 रुपए के आसपास। इसे ग्राहक 2 मई 2024 से खरीद पाएंगे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *