September 17, 2024

About Us

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है, Technofanda.com पर, ये हमारा हमारी मातृभाषा में बनाया गया ब्लॉग है। वैसे हम ब्लॉग दूसरी कोई भाषा में बना सकते थे, लेकिन हमारे भारत देश में सबसे ज्यादा समजी और बोली जाने वाली भाषा हिन्दी है। इसलिए हमने ये ब्लॉग हिन्दी भाषा में बनाया है, ताकि हम इस ब्लॉग के माध्यम से टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी हर व्यक्ति तक पहोंचा सके। मैं आशा करता हूँ की आपको हमारा ये ब्लॉग जरूर पसंद आएगा।

अब मैं आपको थोडासा मेरे बारे में बताता हूँ, ताकि आप लोग जान सके की ब्लॉग है किसका, तो दोस्तों, मेरा नाम प्रकाश है और मैं एक Youtuber भी हूँ। मेरे चैनल का नाम Prakash Chauhan है। वहाँ पर भी मैं Games और Tech से जुड़े वीडियोस डालता रहता हूँ।

मैं आप लोगो के साथ मेरी एक बात जरूर शेयर करना चाहुँगा। तो बात कुछ ऐसी है की ये मेरा कोई पहला ब्लॉग नहीं है, इससे पहले भी मैंने बहुत से ब्लॉग बनाये थे, लेकिन उसमे से एक भी ब्लॉग नहीं चला। लेकिन अब मैंने सोच लिया है की इस ब्लॉग को हम बहुत आगे तक लेके जायेगे। मैं आसा करता हूँ की आप भी साथ देंगे।

आपका धन्यवाद की आप आपने कीमती समय निकल कर हमारे ब्लॉग पर आये।