January 29, 2025

गुजरात राशन कार्ड e-KYC कैसे करें मोबाइल फ़ोन से ?

Share

गुजरात में राशन कार्ड में e KYC कैसे करें फ़ोन से अगर आप जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। अगर आप गुजरात से है तो आप बहुत ही आसानी से राशन कार्ड में मोबाइल से e KYC कर सकते है। तो चलिए आपको बताते है पूरा तरीका की राशन कार्ड में घर बैठे e Kyc कैसे कर सकते है।

Gujarat ke ration card me mobile se ekyc kaise kare

मोबाइल से गुजरात राशन कार्ड में e-Kyc कैसे करें ?

गुजरात के राशन कार्ड में E Kyc करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में दो एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना पड़ेगा। एक एप्प है “My Ration” और दूसरा एप्प है “AadharFaceRD” ये दोनों एप्लीकेशन को आप Google Play Store से इनस्टॉल कर सकते हो।

Step by Step जानिए की राशन कार्ड में e KYC कैसे करना है ?

स्टेप 1:- सबसे पहले My Ration एप्प को ओपन करना है और आपके सामने इस एप्प में लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा। अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से ही रजिस्टर है तो आप मोबाइल नंबर डालके “OTP मोकलो” वाले बटन पे क्लिक करना है तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाल के एप्प को इस्तेमाल कर पाएंगे।

अगर आप इस को पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो आपको “नवा वपराशकर्ता” पर क्लिक करना है और आपका पूरा नाम और मोबाइल नम्बर डालना है और “मोबाइल नंबर चकासो” पे क्लिक करना है तो आपके मोबाइल नंबर में OTP आएगा।

उस OTP को डालके “मारी नोंधणी करो” पे क्लिक करना है और आपका लॉगिंग आईडी बन जायेगा और फिर आपके सामने दुबारा से लॉगिंग करने का ऑप्शन आएगा। जिसमे आपको मोबाइल नंबर डालके OTP डालके लॉगिन कर लेना है।

तो इस एप्प में आपको राशन कार्ड से जुडी बहुत सारी सर्विसेस देखने को मिल जाएगी। जैसे की आपके राशन कार्ड की जानकारी, आधार e KYC और भी बहुत सारी सुविधाएं देखने को मिल जाती है।

जरुरी सूचना:- अगर आपका राशन कार्ड आपने क्रिएट किये अकाउंट से लिंक होगा तो आपको अपने राशन कार्ड की सारी जानकारी इस में आटोमेटिक आ जाएगी। अगर लिंक नहीं है तो आपको लिंक करने का ऑप्शन इस एप्प में ही मिल जायेगा, जब आप e KYC करने जाओगे तो।

स्टेप 2:- राशन कार्ड में e KYC करने के लिए सबसे पहले आपको आधार e-KYC वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है। वहां जोभी सुचना दी गयी है उसे पढ़के “ऊपरनी सूचनाओं में वांची छे” उसे टिक करके “कार्डनी विगतो मेलवो” पर क्लिक करना है।

अगर आपका राशन कार्ड प्रोफाइल के साथ लिंक होगा तो आपके सामने राशन कार्ड का नंबर जायेगा और एक कॅप्टचा कोड डालने का ऑप्शन आएगा। उस कोड को डालके “कार्डना सभ्योनी विगतो मेलवो (स्टेप-1)” पे क्लिक करना है।

लेकिन आपके राशन कार्ड के साथ आपने जिस नंबर से बनाया अकाउंट लिंक नहीं होगा तो आपके सामने राशन कार्ड को प्रोफाइल के साथ लिंक करने का ऑप्शन आएगा। जिसमे राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड के लास्ट के 4 अंक डालने है लेकिन आधार कार्ड उसी का ही होना चाहिये, जिस नंबर से अकाउंट बनाया है और राशन कार्ड में नाम है। इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर में OTP आएगा और आपका प्रोफाइल राशन कार्ड से लिंक हो जायेगा फिर आप ऊपर दिए स्टेप 2 के जरिये आगे बढ़ सकते हो।

स्टेप 3:- ऊपर वाला प्रोसेस करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड के सभी सदस्यों की लिस्ट आ जाएगी। जिसमे आपको सदस्यों के नाम के निचे e-KYC लिखा हुआ मिल जायेगा। जिसका e KYC हो रखा होगा तो उसके e KYC के सामने Yes लिखा होगा और e KYC नहीं हुआ होगा तो e Kyc के आगे No लिखा होगा।

तो आपको जिनका भी e KYC करना है तो उस सदस्यों की लिस्ट के निचे आपको जिसका भी eKyc करना है। उस सदस्य को सेलेक्ट कर लेना है और फिर “आ सभीमां आधार e-KYC करो (स्टेप-2)” पे क्लिक करना है।

स्टेप-4:- आपके सामने एक दूसरा पेज आएगा जिसमे जो सुचना दी गयी है, उसे आपको पढ़ लेना है और फिर आपको “हूँ संमति स्वीकारूं छुं” वाले बॉक्स को टिक करके “ओटीपी जनरेट करो (स्टेप-3)” पर क्लिक करना है। ये स्टेप करने के बाद आपने जिस भी सदस्य को सेलेक्ट किआ है उसके आधार कार्ड में जोभी मोबाइल नंबर रजिस्टर है।

उसमे OTP आएगा। उस OTP को आपको डालके “ओटीपी चकासो (स्टेप-4)” पर क्लिक करना है। इतना करते है ही आटोमेटिक AadharFaceRD एप्प ऑप्शन हो जायेगा और वहां पे आपको उस सदस्य के फेस को दिखाना है जिसे e-KYC के लिए सेलेक्ट किआ था।

Face डिटेक्ट होते ही आपका e-KYC का आप्लिकेशन है वो सबमिट हो जायेगा और रिव्यु में जायेगा। रिव्यु कम्पलीट होने के बाद घर बैठे ही मोबाइल फ़ोन से Ration Card का e KYC कम्पलीट हो जेयागा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *