इंडिया में Amazon और Flipkart के सिवाय कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म है। जहाँ से कम्प्यूटर पार्ट्स को ऑनलाइन खरीद सकते है, लेकिन कई प्लेटफार्म ऐसे भी है जो की ग्राहक के साथ ठगी भी करते है लेकिन आज में आपको कुछ ऐसे ट्रस्टेड ऑनलाइन प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा जिधर से मैंने खुद अपने PC के लिए Motherboard, RAM और Graphic Card खरीदा है और मुझे एक दम नए सील पैक प्रोड्कट मिले है। तो चलिए आपको बताते कुछ ऐसे प्लेटफार्म के बारे में जहाँ से हम आँख बंद करके कम्प्यूटर की चीजों को खरीद सकते है।
1 – MD Computers
ये है हमारी लिस्ट का पहला प्लेटफार्म जहाँ से हम PC Parts को खरीद सकते है। मैंने खुद भी यहाँ से Graphics Card, RAM और Motherboard ख़रीदा है और मुझे सही चीज मिली है।
MD Computer से हम ऑनलाइन भी Computer Parts खरीद सकते है या फिर इनकी शॉप पे जाके भी ऑफलाइन खरीदी कर सकते है। इनकी मैन दुकान कोलकाता में है और इनकी दूसरी ब्रांचेस भी कुछ दूसरे राज्य में भी है।
वहां जाके भी PC Parts खरीद सकते है और ऑनलाइन भी खरीद सकते है और MD Computer की एक चीज मुझे काफी पसंद है और वो है पैकेजिंग क्यूंकि ये प्रोडक्ट बहुत ही अच्छे से पैक करके भेजते है।
2 – Vedant Computers
ये भी MD Computer की तरह जानामाना प्लेटफार्म है। यहाँ से हम ऑनलाइन कम्प्यूटर कम्पोनेंट्स खरीद सकते है और इसकी भी ऑफलाइन स्टोर कोलकाता में है।
यहाँ से तो मैंने अभी तक कुछ नहीं लिए है लेकिन मैंने इसके बारे में जितने भी वीडियो देखे है और जानेमाने क्रिएटर्स ने भी इसके बारे में बताया है तो ये भी ट्रस्टेड प्लेटफार्म है।
मैंने कई इनके पार्सल की unboxing वाले वीडियो देखे है और इनकी पैकेजिंग भी बहुत सही होती है।
सुचना:- यहाँ से खरीदी करने से पहले आप भी इसके बारे में रिसर्च कर लेना।
3 – Modx Computer
अगर आपको कम्प्यूटर के रिलेटेड जैसे की PC Building जैसे वीडियो देखना पसंद है तो आपने Modx Computer यूट्यूब चैनल को जरूर देखा होगा। ये उनका ही ऑनलाइन स्टोर है।
इनका ऑफलाइन स्टोर भी है और वो नहेरु प्लेस नई दिल्ही में है। जहां से भी ऑफलाइन कम्प्यूटर के लिए खरीदी कर सकते है।
अगर आपको कुछ ऐसे ही सच्चे प्लेफॉर्म के बारे में जानकरी है तो हमें जरूर बताये।
एक जरुरी सुचना:- इन प्लेटफार्म से खरीदी करने से पहले आप भी इनके बारे में रिसर्च कर लेना और इनके प्रोडक्ट रिटर्न टर्म एंड कंडीसन को भी देख लेना।