December 21, 2024

57 साल की उम्र में बॉलीवुड के सितारे अतुल परचुरे ने ली अंतिम साँस।

Share

अतुल परचुरे जिन्होंने कई हिंदी फिल्मो और मराठी फिल्मो में काम किआ था, इन्होने कई फिल्मो में कॉमेडियन का रोल निभाया था। अब ये बॉलीवुड के सितारे हमारे बिच नहीं रहे। इनके निधन का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

Atul Parchure Death: 14 अक्टूबर को 57 साल की उम्र में इस सितारे ने अपनी आखिरी साँस ली, लेकिन इनके मौत का कारण अभी तक किसी को पता नहीं चला है। लेकिन एक इंटरव्यू में इन्होने बताया था की इनके लिवर में कैंसर है।

जिसका इलाज चल रहा है और उन्होंने ये भी बताया था की उनका पहला इलाज ही गलत किआ गया। जिसके चलते उन्हें कई परेशानियो का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया की में चल भी नहीं पा रहा था और जब बात करता था तो लड़खड़ाने लगता था। इस बारे उनको डॉक्टर ने डेढ़ महीने तक इंतजार करने के लिए कहा था, ऐसा उन्होंने बताया।

अतुल परचुरे ने इन फिल्मो में किआ था काम।

अतुल परचुरे ने कई फिल्मो और सीरियल में काम किआ है, जैसे की “Partner,All The Best, Budha Hoga Tera Baap, Khatta Meetha और भी कई सारी हिंदी और मराठी फिल्मो में इन्होने काम किआ है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *