हेल्लो दोस्तो। उम्मीद करता हूं की आप एक दम बढ़िया ही होंगे।
तो दोस्तो जैसे की आप सब जानते ही है की Call Of Duty Warzone Mobile गेम लॉन्च हो चुका है। और इस गेम की लोकप्रियता कितनी है यह हम सब जानते ही है।
आज बहुत से लोगो के मन में यह सवाल है की,
FAQS
Call Of Duty Warzone Mobile India में Release Date कोनसी है ?
Call Of Duty Warzone Mobile गेम को कैसे खेल सकते है?
Call Of Duty Warzone Mobile Game की System Requirements क्या है?
कोन कोन से फोन में Call Of Duty Warzone Mobile गेम खेल सकते है?
क्या यह गेम हम Android और iOS दोनो फोन में खेल सकते है की नही?
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी प्रश्न के उतर देने वाले है। अगर आपको अपने फ़ोन में यह गेम खेलनी है और खेसे खेलें यह जानना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा। आदि इस गेम के बारे में कोईभी जानकारी चाहिए तो आप हमे Comments के जरिए बता सकते है।
Call Of Duty Warzone Mobile Release Date In India :
20 March 2024
How To Play Call Of Duty Warzone Mobile in Android, iOS & PC :
Watch Now
Can we play this game Android or iOS?
Yes
Call Of Duty Warzone Mobile Game System Requirements :
For Android Device :
- Android 10 and Up
- Android Adreno 618 or better
- 4 GB RAM (Acording to Game Devloper)
- (6 GB minimum According to My Experience)
For iOS Device :
- iOS 16 or better
- 3 GB Ram or More (excluding iPhone 8)
How to Download Call Of Duty Warzone Mobile in Android or iOS :
For Android Phones:
Go to Play Store and Type Text Call Of Duty Warzone Mobile on Search Box
Click on the game which showing on top
Click on Install Button
For iOS Phones:
Go to Apple Store and Type Text Call Of Duty Warzone Mobile on Search Box
Click on the game which showing on top
Click on Install Button
Android फोन में इस गेम को Download करने के लिए सबसे पहले Play Store में जाना है और वहां जाकर उपर सर्च बॉक्स में गेम का नाम सर्च करना है बाद में जो गेम सबसे ऊपर दिखती है उसपर क्लिक करके बाद में Install लिखा हुआ दिखेगा वहां क्लिक करके गेम को इनस्टॉल कर लेना है।
Apple फोन में भी ऐसा ही करना है । बस यहां पर प्लेस्टोर की जगह Apple स्टोर पर जाना है
Best Phones for play Call Of Duty Warzone Mobile Game :
- Techno Pova 5 Pro
- Moto G54 5G
- Redmi 12 5G
- Iqoo Z7S
तो दोस्तो हमने आपके कुछ सवालों के जवाब दे दिए है। इसके अलावा और कोई भी आई गेम के बारेमे अगर को सवाल या उलझन आपके मन में है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।
महत्वपूर्ण जानकारी: दोस्तो में यह बात आपको बताना चाहता हुं की मेने खुद यह गेम खेली है। और यह गेम खेलने में मुझे मजा भी आया। लेकिन इसके बाद भी में यह बात बतादू की यह गेम अगर 4 GB RAM वाले फोन में आप खेलने वाले हो तो सायद यह फोन बराबर नहीं रहेगा क्योंकि मेरे पास खुद 6 GB RAM वाला Samsung F23 5G फोन है और यह गेम इतनी रेम होने के बावजूद भी इसमें लेक हो रही थी। इसका कारण यह हो सकता है की मेरे फोन में कई सारी एप्लीकेशन है।
जैसे ही आप यह गेम डाउनलोड करेंगे तो सबसे पहले चालू होते ही इस गेम का को डाटा (DATA) है वो 5GB तक का है और उससे ज्यादा भी है।
अगर दोस्तो आपको इस कॉल ऑफ ड्यूटी गेम कैसे खेलते है इसके बारे पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे साथ जुड़िए रहिएगा हम जल्द ही इस पर एक और पोस्ट लाने वाले है। उम्मीद करता हूं की आपके सवालों के उच्चित जवाब आपको मिल गए होंगे।