December 25, 2024

Computer Me Speaker Kaise Lagaye

Share

कंप्यूटर हो या फिर लैपटॉप इनमें आवाज़ सुनने के लिए स्पीकर का होना जरुरी है। बिना स्पीकर के हम कंप्यूटर में से कुछ भी नहीं छुन पाएंगे। ऐसे कंप्यूटर में स्पीकर लगाना जरुरी है। आज हम इस आर्टिकल में इसी के बारे में बात करने वाले है की “Computer me speaker kaise lagaye” और में आपको बताना चाहूंगा की लैपटॉप में पहले से स्पीकर आते है।

लेकिन अगर आप जानना चाहते है की लैपटॉप में भी स्पीकर कैसे लगाए। तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। तो चलिए जानते है की कंप्यूटर के CPU में स्पीकर कैसे लगाए।

Computer Speaker

कंप्यूटर में स्पीकर कैसे कनेक्ट करे? (How to connect speaker to computer)

कंप्यूटर में आप स्पीकर तीन तरीको से कनेक्ट कर सकते है, लेकिन ये निर्भर करता है की आपका स्पीकर कितनी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। जैसे की कुछ स्पीकर केवल वायर कनेक्ट करने के बाद चलते है और कुछ स्पीकर वायरलेस कनेक्शन से चलते है. जैसे की ब्लूटूथ के जरिये। हम सबसे पहले जानेंगे की वायर वाले स्पीकर को कंप्यूटर से कनेक्ट कैसे करे।

वायर वाले जो स्पीकर आते है। उसमे दो वायर होते है। जैसे की एक केबल USB कनेक्शन वाला होता है और दूसरा केबल इयरफोन की जो 3.5mm की पिन आती है। वैसा होता है और इसे कंप्यूटर के CPU में कहाँ कनेक्ट करना होता है। उसमे काफी लोगो को दिकत आती है। अब मैं आपको बताता हूँ की इन केबल्स को कैसे लगाना है।

सबसे पहले स्पीकर का जो USB वाला केबल है। उसे कंप्यूटर के CPU में किसी भी USB वाले पोर्ट में लगा देना है। फिर जो दूसरा केबल रहेगा उसे CPU के पीछे की साइड में एक ग्रीन कलर का जैक होगा। जिसमे Line Out लिखा होगा। उसमे उसे लगा देना है। एक बात का ध्यान रहे की पोर्ट का कलर ग्रीन के बजाय दूसरा भी हो सकता है।

लेकिन आपको उसमे देखना है की Line Out किस जैक में लिखा है। उसमे उस केबल को कनेक्ट करना है। स्पीकर को कनेक्ट करते ही कंप्यूटर में एक नोटिफिकेशन आएगा। उसमे आपको OK कर देना है। इससे आपके कंप्यूटर में स्पीकर कनेक्ट हो जायेगा।

बब्लूटूथ स्पीकर को कंप्यूटर में कनेक्ट कैसे करे?

कंप्यूटर में स्पीकर को ब्लूटूथ के जरिये जोडने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लूटूथ स्पीकर को चालू कर देना है। उसके बाद आपके कंप्यूटर में ब्लूटूथ को चालू कर देना है और डिवाइस को स्कैन करना है। जैसे ही आपके ब्लूटूथ स्पीकर का नाम दिखाई दे उसपे क्लिक कर के आप स्पीकर को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते है।

इसी तरीके से आप अपने लैपटॉप में भी ब्लूटूथ स्पीकर को कनेक्ट कर सकते है। ऊपर जो मैंने आपको पहला तरीका बताया। वैसे स्पीकर अगर आप अपने लैपटॉप में कनेक्ट करना चाहते है। तो लैपटॉप में भी आपको USB पोर्ट और 3.5mm जैक मिल जाता है। जिसका इस्तेमाल कर के भी आप अपने लैपटॉप में स्पीकर को कनेक्ट कर सकते है।

AUX केबल से कंप्यूटर में स्पीकर को कैसे जोड़े।

इस तरीके से आप अपने कंप्यूटर में और लैपटॉप में स्पीकर को कनेक्ट कर सकते है। कंप्यूटर में स्पीकर को कनेक्ट करने का ये सबसे आसान तरीका है। इसमें केवल आपको एक ऐसा स्पीकर लेना है। जो AUX केबल को सपोर्ट करता हो। फिर आपको AUX केबल के एक सिरे को अपने स्पीकर के साथ कनेक्ट कर लेना है।

उसके बाद AUX केबल के दूसरे सिरे को कंप्यूटर के CPU में आपको एक हैडफ़ोन जैक मिल जायेगा उसमे लगा सकते है या फिर CPU की बैक साइड में OUT Line जैक होगा उसमे लगा सकते है और लैपटॉप में AUX केबल के जरिये स्पीकर को लगाने के लिए लैपटॉप में आपको एक 3.5mm का जैक मिल जायेगा। उसमे AUX केबल को लगा के स्पीकर को लैपटॉप के साथ कनेक्ट कर सकते है।

आपने क्या सीखा

आपने हमारे इस आर्टिकल कंप्यूटर में स्पीकर कैसे लगाए से सीखा की कैसे लैपटॉप में और कंप्यूटर में स्पीकर कनेक्ट कर सकते है।


Share

One thought on “Computer Me Speaker Kaise Lagaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version