December 3, 2024

गुजरात मे माछीमारो को मिला समुद्र के पानी मे तैरता शिवलिंग

Share

आपको ये जानकर जरूर आचर्य होगा की गुजरात मे मछली पकड़ने गए माछिमरो को समुद्र के पानी मे 100 किलो वजनी स्फटिक के पत्थर से बना शिवलिंग मिल है।

समुद्र मे मिला शिवलिंग

ये खबर काफी तेजी से फैल रही है। ये शिवलिंग गुजरात के भरुच के जाम्बुर मिला है ऐसा बताया जा रहा है।

मछली पकने वालो का कहना है की जब वो पानी मे डाला हुआ जाल निकाल रहे थे। तब ये शिवलिंग उसमे फस के आ गया था।

माछीमारो के मुताबिक इस शिवलिंग का वजन लगभग 100 किलो के आसपास है और इस शिवलिंग के अंदर बहुत सी चीजे है।

जब इस शिवलिंग को नाव मे रख कर किनारे पर लाया गया, तब शिवलिंग को देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा हो गयी थी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version