October 16, 2024

HiBox के 500 करोड़ रुपए के Scam में फसे जानेमाने कुछ सितारें। जिनमे एल्विस यादव, फुकरा इंसान और कई हस्तियों को मिला नोटिस

Share

HiBox एक ऐसा एप्लीकेशन था। जिसमे लोग इस एप्प में मिस्ट्री बॉक्स खरीद ते थे और ओपन करते थे। जिसमे से कुछ भी निकल सकता था और अगर चीज पसंद नाये तो उसे रीसेल पे लगा देते थे और इस एप्प का प्रचार कई जानीमानी हस्तियोंने लिए था।

जैसे की यूट्यूबर Sourav Joshi Vlogs, Elvish Yadav, Fukra Insaan और कॉमेडियन भारती जैसे कई फेमस लोग ने इस एप्प का प्रचार सोशल मिडिया के माध्यम से किआ था।

उसके बाद कई लोगो ने इस एप्प को इस्तेमाल किआ लेकिन किसी को पता नहीं था की ये एक बहुत बड़ा scam है। इस एप्प के माध्यम से एक 30 साल के लड़के ने 30000 लोगो से 500 करोड़ का घोटाला किया है।

इसीलिए इस एप्प का प्रोमोसन करने वाले कई क्रिएटर्स को दिल्ही पुलिस की स्पेशल सेल ने इन सभी को नोटिस भेज के पूछताछ के लिए बुलाया है। इस के पीछे जो था उसे IFSO यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है।

इसके अलावा इसके 4 बैंक खाते में रखे 18 करोड़ रुपए को भी सीज कर दिया गया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version