December 22, 2024

IPL 2024: “मेरा हुकुम है रूम में जल्दी आओ” रीवाबा की पोस्ट पर रविंद्र जाडेजा का कमेंट हुआ वायरल

Share

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 चालू हो चुकी है, ये वैसे बताने की बात नहीं है। देश देश बचे बचे को इस बारे में पता है, लेकिन आप क्रिकटर रविन्द्र जडेजा को जानते ही होंगे और उनकी पत्नी रीवाबा को भी। उनसे जुडी मजेदार खबर अभी काफी सुर्खियों में है।

रीवाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर खुदकी एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर में उनके पीछे उनके पति यानि की रविंद्र जडेजा की बड़ी सी फोटो लगी है और उन्होंने जो टीशर्ट पहिनी है, उसमे लिखा है “HUKUM”.

Ravindra Jadeja Comment On Rivaba Shared Insta Post

देखते ही देखते ये तस्वीर काफी वायरल हो गयी और इस तस्वीर पे रविंद्र जाडेजा ने कमेंट करते हुए कहा की “मेरा हुकुम है रूम में आओ जल्दी” इस कमेंट के कारण तस्वीर और भी ज्यादा वायरल हो गयी और रविंद्र जाडेजा के इस कमेंट पर लोगो ने कई लाइक किये। अभी इस तस्वीर पर 3 लाख से ज्यादा लाइक हो गए।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version