November 21, 2024

Micromax ka malik kaun hai or ye kis desh ki company hai

Share

Micromax कंपनी के बारे में आप ये तो जानते ही होंगे की Micromax मोबाइल फ़ोन और टेबलेट बनाने वाली कंपनी है। इस के अलावा ये कंपनी बहुत से ओर भी प्रोडक्ट बनाती है और आपने कभी ना कभी इस कंपनी के मोबाइल का इस्तेमाल किआ ही होगा। ऐसे हमें ये जानकरी जरूर होनी चाहिए की Micromax का मालिक कौन है और ये किस देश की कंपनी है।

Micromax Owner Name

Micromax कंपनी का मालिक कौन है?

Micromax कंपनी का मालिक (Owner) राहुल शर्मा और राजेश अग्रवाल है। ये कंपनी कंस्यूमर इलक्ट्रोनिक्स और टेलेकम्युनिकशन्स के क्षेत्र में काम करती है। राहुल शर्मा ने Micromax कंपनी की स्थापना 29 मार्च 2000 को की थी। इस कंपनी के प्रोडक्ट कई देशो में पसंद किये जाते है। इस कंपनी को चलाने वाले मुख्य अधिकारी राहुल शर्मा और राजेश अग्रवाल है।

साल 2020 में Micromax ने In सीरीज के कई नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किये है। Micromax के इस In सीरीज का मतलब India होता है। ऐसा Micromax के मालिक राहुल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था।

Micromax किस देश की कंपनी है?

इस कंपनी के मालिक राहुल शर्मा भारत देश के है और इस Micromax कंपनी की स्थापना भारत देश में हुई थी। इसी कारण से Micromax भारत (India) की कंपनी है। इस कंपनी में लगभग 20000 से ज्यादा लोग काम करते है।

इसके अलावा Micromax ने अपना बिज़नेस पूरी दुनिया में फैलाया हुआ है। इस कंपनी की सहायक कंपनी YU Televentures है।

इसे भी पढ़े:

Micromax Customer Care Number

Micromax के कस्टमर केयर नंबर +91-129-4883999 ये है और इसके अलावा अधिक जानकरी के लिए आप Google पर Micromax Wiki में जाके पढ़ सकते है।

मैं आसा करता हूँ की आपको हमारा ये आर्टिकल “Micromax का मालिक कौन है” जरूर पसंद आया होगा।


Share

2 thoughts on “Micromax ka malik kaun hai or ye kis desh ki company hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version