Pendrive एक ऐसी चीज है। जिसमे हम एक्स्ट्रा डाटा सेव करके रख सकते है। Pendrive कई स्टोरेज में आती है। जैसे की 2GB, 4GB,32GB और भी स्टोरेज की मिल जाती है। इस Pendrive को हम लैपटॉप में और कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन काफी लोग जानना चाहते है की “Mobile Me Pendrive Kaise Chalaye” अगर आप उन लोगो में से है। तो इस आर्टिकल में आपको वो जानकारी मिल जाएगी।
मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये?
मोबाइल में पेनड्राइव चलाने के लिए USB OTG की जरुआत पड़ेगी। जिसे आप किसी भी मोबाइल शॉप से ले सकते है। जिसमे एक साइड चार्जिंग वाला पिन होगा और दूसरी साइड पेनड्राइव को लगाने के के लिए USB Port होगा। उसमे आपको अपनी पेनड्राइव को लगा देना है।
इसके बाद आपको फ़ोन की सेटिंग में जाना है और उसके सर्च बार में आपको OTG लिख कर सर्च करना है। आपके सामने OTG को On करने का ऑप्शन आएगा। उसे आपको On कर देना है।
इसके बाद आपको फ़ोन के चार्जिंग पोर्ट में USB वाले डिवाइस को कनेक्ट कर देना है। इससे आपके फ़ोन में पेनड्राइव कनेक्ट हो जायेगा। इस तरीके से मोबाइल में पेनड्राइव को कनेक्ट किआ जा सकता है।