December 3, 2024

Top 10 New OFFLINE Games for Android & iOS 2024

Share

हीलों दोस्तों आज हम आपको बताएंगे 10 एसी Mobile Offline Games के बारे मे जो Play Store पर भी Available है। यह 10 एसी मोबाईल गेम है जिसे आप अपने मोबाईल फोन मे आसानी से बिना इंटेरमेट के भी खेल सकते है । इन गेमों मे की सारी गेम्स है जैसे Action, Racing, Adventure ओर भी की सारी । तो चलिए जानते है कॉनसी है वह 10 Offline Games।

SWAT Shooter Police Action FPS

SWAT Shooter Police Action FPS एक Best Offline Game है जो Play Store पर ही है । यह एक 3D Action गेम है जो Ararat Games द्वारा तैयार की गई गेम है ।

इस गेम मे आपको SWAT Police Officer बन के शहर मे हो रहे गुनहो को रोकना होता है। इसमे आपको की सारे मिसन भी मिलते है । इस गेम मे कुल 17 Weapons दिए जाते है ।

Main Features :
High graphics (हाई ग्राफिक्स)
Numerous challenging levels(कई चुनौतीपूर्ण स्तर)
Multiple ranges of weapons (की सारे हथियार)
Navigate diffrent cites (विभिन्न शहरों में नेविगेट करें)

Derby Madness

हमारी लिस्ट की दूसरी गेम एक Car Racing 3D Offline Game है । इस गेम को Dimension Technics Kft ने बनाया है।

इस गेम मे आपको की जगह पर की सारे ट्रैक मिलेंगे । जहा आप की करतब कर सकते है । इस गेम मे आपको की सारे gaming mode मिलेंगे ओर आपको इन अलग अलग मोड मे खेलने मे मजा भी आएगा। यह एक बहुत ही अच्छी simulation गेम है ।

Main Features :
Intuitive Controls (सहज नियंत्रण)
Variety of Vehicles (विभिन्न प्रकार के वाहन)
High Graphics (ग्राफिक्स)
Multiple Game Modes (कई गेम मोड)

ऐसी ही ओर एक मजेदार गेम UCDS 2 – Car Driving Simulator है ।

Nova Fight – 2050 MMA

हमारे लिस्ट की तीसरी गेम Nova Fight – 2050 MMA है। इस गेम को NipsApp Gaming Software Privet Limited ने Develop किया गया है । यह WWE जैसी ही बहुत अच्छे ग्राफिक के साथ आने वाली गेम है। इस गेम मे अगर आप हार जाते है तो ट्रैनिंग करके बाद मे फिर खेल सकते है । इस गेम भी आपको की सारे मोड देखने को मिल जाएंगे ।

Main Features :
Various Game Modes (कई गेम मोड)
Different challenging players (विभिन्न चुनौतीपूर्ण फाइटर्स)
Realistic Combat Mechanics (फाइटिंग मैकेनिक्स)

War Sniper: FPS Shooting Game

हमारे लिस्ट की अगली गेम War Sniper: FPS Shooting Game है। इस गेम को Mobile Gaming Studios Ltd द्वारा बनाया गया था । इस गेम मे आपको अपने दुसमन के साथ लड़ना होता है । 2024 की यह सबसे बढ़िया Shooting Offline Game है। इस गेम मे आप sniper जैसे weapons का इस्तेमाल कर सकते है ओर इसके साथ की सारे ओर भी हथियार भी मिलते है । इसमे आप Tank ओर Helicopter भी चला सकते है ।

Main Features :
Tactical Gameplay Mechanics (युद्धनीतिक गेमप्ले)
Intense Multiplayer Battles (दिल दहलाने वाले मल्टीप्लेयर युद्ध)
Varied Arsenal of Weapons (विविध हथियारों का शस्त्रागार)
Engaging Campaign Mode (रोमांचक अभियान मोड)

Truck Masters: India

हमारी लिस्ट का अगला गेम Truck Masters: India गेम है । जो Highbrow Interactive द्वारा बनाया गया Simulation Game है। इस गेम मे आपको Driver की भूमिका निभाने को मिलती है । इस गेम मे आपको की सारे शहरों मे घूमना होता है इस गेम मे आप खुदके ट्रक इकट्ठा करके खुद का एक ट्रक का साम्राज्य खड़ा कर सकते है ।

Main Features :
Realistic truck driving experience
Different customizable truck
Various routes and locations (विभिन्न मार्ग और स्थान)
Run your own truck company (अपनी खुद की ट्रक कंपनी चलाएं)

Deadly Assault Zombies Attacks

हमारी लिस्ट जो अगली गेम है उस गेम का नाम Deadly Assault Zombies Attacks है। नाम से पता चल गया होगा की यह एक Zombie Hunter Offline Game है । जिसको Extreme Games के द्वारा बनाया गया है ।

इस गेम में, आपको हर समय ज़ोंबी के हमलों से सावधान रहना होगा। जैसे-जैसे आप खेल में आगे बढ़ेंगे, वैसे-वैसे ज़ोंबी का हमला और भीषण होता जाएगा। ज़ोंबी से लड़ने के लिए आपको अपने शूटिंग कौशल को बड़ाना होगा और आपके पास जो जो हथियार है उन हथियारों के वार से हर ज़ोंबी को मार गिराने का प्रयास करना होगा। इस गेम मे आपका एकमात्र लक्ष्य अलग अलग खतरनाक ज़ोंबी-बॉस से लड़ना और अंत में जीवित रहना है।

Main Features :
High Graphics
Thrilling Zombie Survival Gameplay
Mission System
Combat and Weaponry

इस गेम जैसा ही एक ओर गेम Biozombie of Evil 2 है । जिसमे भी हमे Zombie देखने को मिलते है ।

Autopark Inc – Car Parking Sim

इस गेम को MadBeam Games Autopark Inc द्वारा बनाया गया है। इस गेम में आप ग्राहकों की कारों को पार्क करने, धोने, मरम्मत करने और अपने खाली समय में अपनी पसंदीदा स्पोर्ट्स कार में यात्रा पर जाने का मौका मिलता हैं। आपके काम के बदले मे उचित राशि लेना आपका अंतिम लक्ष्य है।

Maain Features :
Variety of Vehicles
Realistic Parking Challenges:
Realistic Environments
Intuitive Controls and Realistic Physics

Tactical Horizon: FPS Shooting

Tactical Horizon: FPS Shooting गेम Hawksbay Games Studio द्वारा बनाया गया एक Offline Shooting गेम है । इस गेम मे आपको उन सभी चीजों को इकट्ठा करता होता है जिनकी एक शूटिंग गेमर को आवश्यकता होती है। इस गेम में, आपको कई तरह के मिशन दिए जाते है । जैसे कि बचाव मिशन और बम निरोध मिशन, हर मिशन में आपके लिए कुछ खास होगा। इसके साथ ही आपको की सारे मोड भी इस गेम मे देखने को मिल जाएंगे । यह एक Multi Player (4 Player Offline) गेम है।

Japan Taxi Simulator: Driving

Japan Taxi Simulator: Driving एक जापानी डेवलपर्स के द्वारा बनाया गया Taxi Driving Simulation गेम है । इस गेम को CHI Games ने बनाया है। इस गेम के ग्राफिक्स इतने अच्छे है की आपको सब कुस real लगेगा। इस गेम के नाम के मूताबिक इस गेम मे आप एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाते है ओर आपको यात्रीओ को उनके अंतिम स्थान पर पहुचना आपका काम होता है।

Main Features:
Real Japanese Environments
Expansive Open World
Dynamic Passenger Interactions
Realistic Taxi Driving Mechanics

Pirates Flag-Open-world RPG

हमारे लिस्ट की सबसे मजेदार गेम Pirates Flag-Open-world RPG है । जिसे HeroCraft Ltd ने बनाया है।

इस गेम मे आपको एक समुद्री लुटेरे की भूमिका निभानी होती है। ओर समुद्र मे जाना होता है । एकदम असली समुद्र लुटेरे के जैसे ही आपको अन्य जहाजों को लूटना होता है। ओर की जगह मे घूमना होता है द्वीप को खोजना होता है एवं सोने को खोजना होता है । साथ ही आपको बड़े बड़े Monster से सामना भी करना होता है।

आपके लिए एक नहीं दो OFFLINE Bonus Games :

Moto Max Pro – Bike game

American Wild Hunting Marksman

यह भी पढे : TOP 10 New Games for Android & iOS of APRIL 2024


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version