Lenovo Legion Tablet जल्द ही देखने को मिलने वाला है और ये एक gaming tablet है। जिसमे कई कमाल के फीचर्स और specifications दिए है और इसकी कीमत भी काफी दमदार है। इस आर्टिकल में आप जानेगे, Lenovo Legion Tablet की Price और Specification के बारे में। साथ ही ये Lenovo Legion Tab Launch Date क्या हो सकती है।
Lenovo Legion Tablet Price और Specifications
Processor:- इस टेबलेट में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिए गया है।
RAM or Storage:- Lenovo Legion टेबलेट में 12GB RAM और 256GB Storage दी गयी है। मेमोरी कार्ड के जरिये स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Battery:- इस टेबलेट में 6550mAh की Li-Ion Polymer बैटरी दी गयी है।
Display:- Lenovo Legion Tab में 8.8 इंच की QHD+ 144Hz रिफ्रेस रेट के साथ आने वाली डिस्प्ले दी गयी है।
Lenovo Legion Tablet Price:- इस tab की कीमत 599 EUR बताई जा रही है। भारतीय रुपयों के मुताबिक ये होते है, लगभग 54,300 रुपए के आसपास।
Lenovo Legion Tablet Launch Date
Lenovo के इस गेमिंग टेबलेट के लॉन्च डेट की बात करे तो जो जानकारिया मिल रही है उसके मुताबकि इस Lenovo Legion Tablet को India में और दूसरे कई देसो में इस महीने मार्च 2024 को लांच किआ जा सकता है।