September 17, 2024

1,90,000 $ में बिका था, 2007 का Iphone, दुबारा से वैसा ही Iphone आया Auction में।

Share

पिछले साल Apple का पहली जनरेशन 2007 का 4GB वाला Iphone लगभग 1,90,000 डॉलर में बिका था। इस साल 8GB वाला Iphone भी लगभग 63,000 डॉलर के आसपास बिका है। 4GB वाला iphone एक दुर्लभ Iphone है क्यूंकि Apple ने इसके कुछ मॉडल ही बनाये थे।

Original Iphone 2007
Image Source: Apple

जब Apple ने 4GB और 8GB वाले Iphone लॉन्च किये थे, तब 8GB वाला Iphone काफी लोकप्रिय हो गया था। जिसके चलते कंपनी ने 4GB वाले iphone बनाना छोड़ दिया था। इसीलिए 4GB वाले Iphone काफी रेयर है।

इसीलिए 2007 का 4GB Original Iphone वो भी सील पैक ऑक्शन में बिक्री के लिए आया है और इसीलिए चारो तरफ इस Iphone की चर्चा हो रही है। लोगो का मानना है की ये वाले Iphone की कीमत 2,00,000 डॉलर के पार जनि चाहिए।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *