July 27, 2024

Royal Enfield की Meteor 350 लेने से पहले Jawa Yezdi की ये बाइक आपका विचार बदल सकती है ? Meteor 350 Vs Jawa Yezdi Roadster

Share

Royal Enfield की Meteor 350 कई सारे कलर में देखने को मिलती है और Meteor 350 के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2,05,900 रुपए के आसपास है और ये कीमत स्टेट मुताबिक थोड़ी बहुत अलग हो सकती है।

वहीँ बात करें Jawa Yezdi Roadster की तो इसमें भी हमें कई कलर देखने को मिलते है। Yezdi Roadster की बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम की कीमत लगभग 2,06,142 रुपए है और स्टेट वाइस इस कीमत में थोड़ा बहुत फर्क हो सकता है।

Meteor 350 में 349 cc का एयर ऑइल कूल्ड इंजन दिए गया है और इसमें 20.4 PS की मैक्स पावर मिलती है। जबकि Jawa Yezdi Roadster में 334 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिए गया है और इसमें 29.00 PS की मैक्स पावर देखने को मिलती है।

Yezdi Roadster में Dual Exhaust दिए गए है और Royal Enfield की Meteor 350 में Single Exhaust देखने को मिलता है। Meteor 350 में 5 Speed Gear Box देखने को मिलता है, जबकि Yezdi Roadster में 6 Speed Gear Box देखने को मिलता है।

दोनों के फ्यूल कपीसिटी की बात करें तो Yezdi Roadster में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जबकि Meteor 350 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।

दोनों बाइक सेल्फ स्टार्ट मिलता है लेकिन दोनों में किक स्टार्ट नहीं है। Meteor 350 का वजन लगभग 191 किलो के आसपास है बिना फ्यूल के और Yezdi Roadster का वजन 194 किलो के आसपास है।

Roadster की Seat Height 790mm है और Meteor की Seat Height 765mm है। दोनों में ही हेडलाइट LED देखने को मिलती है और दोनों ही बाइक्स tubeless टायर के साथ आती है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *