September 17, 2024

Facebook से पैसे कैसे कमाए – जानिए 5 तरीके

Share

आज के समय में फेसबुक एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। फेसबुक में हम अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर सकते है, लेकिन क्या आपको पता है की Facebook से पैसे भी कमाए जा सकते है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानने को मिलेगा की Facebook से पैसे कैसे कमाए।

Earn Money From Facebook
Facebook se paise kaise kamaye

Facebook से पैसे कमाने के तरीके

फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है, लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताऊंगा। जिसके इस्तेमाल से कई लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। तो चलिए जानते है फेसबुक से पैसे कमाने के तरीको के बारे में।

1. वीडियो पर Ads के जरिये पैसे कमाए

फेसबुक में In Stream Ads के नाम से एक तरीका है। जिससे वीडियो पर Ads आएगी और उससे पैसे कमा सकते है, लेकिन इसके कुछ नियम है। जिसमे एक फेसबुक पेज बनाना पड़ेगा और उस फेसबुक पेज पर 10 हजार फॉलोवर्स और 60 दिनों में 6 लाख मिनट तक लोगो ने आपके वीडियो को देखा हुआ होना चाहिए।

इसके अलावा 5 एक्टिव वीडियो होनी चाहिए। अगर आप ये क्राइट एरिया कम्पलीट कर लेते है, तो उसके बाद आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइजेशन के रिव्यु के लिए भेज सकते है।

अगर आपका पेज मोनेटाइज हो जाता है तो आपके वीडियो में एड्स आएगी और उस एड्स के माध्यम से आप फेसबुक से पैसा कमा पाएंगे।

2. Paid Online Event से पैसे कमाए

फेसबुक पेज में एक Paid Online Events नाम से एक फीचर मिलता है। जिसके इस्तेमाल से ऑनलाइन इवेंट बना सकते है और उसकी फीस रख सकते है।

अगर आप एक सेलिब्रिटी है तो लोग आपके इवेंट को जरूर ज्वाइन करेंगे और जो फीस राखी होगी वो भी पे करेंगे। जिससे आप पैसे कमा पाएंगे। इसका कोई क्राइट एरिया नहीं है।

ये फीचर आपको फेसबुक पेज बनाने के कुछ दिनों बाद मिल जाता है, लेकिन आपको अपने फेसबुक पेज पर रेगुलर रह के पोस्ट डालनी पड़ेगी। चाहे वो फोटोज हो या फिर वीडियोस।

3. Stars से पैसे कमाए

फेसबुक में क्रिएटर के लिए Stars एक बहुत ही कमाल का फीचर है।मैं आपको बताना चाहूंगा की आखिर ये फीचर क्या है। तो जब भी आप फेसबुक Live Streaming करते हो तो viewer के पास एक ऑप्शन होता है, की वो आपको Star भेज सकता है।

आप मेसे काफी लोग सोच रहे होंगे की आखिर इससे हमें क्या फायदा होगा तो मैं आपको बताना चाहूंगा की एक स्टार की कीमत 1 Cent (USD) है। जब आपको स्टार मिलेंगे तो वो पैसे में कन्वर्ट हो जायेंगे।

इसका सीधा सा मतलब है की आप इस तरीके से फेसबुक से पैसे कमा पाएंगे।

4. Subscriptions से पैसे कमाए।

अब बात करते है, Facebook से पैसे कैसे कमाए के चौथे तरीके के बारे में। इस तरीके में कुछ ऐसा है की आप एक अपने फोल्लोवर के लिए एक Subscriptions बना सकते है और आप उनको एक स्पेशल बेनिफिट दे सकते है।

जैसे की कोई आपके Subscriptions को लेता है तो उसे एक badge दे सकते और जब वो कमेंट करेगा तो उसका कमेंट सबसे अलग दिखेगा और ये Subscriptions एक महीने के लिए होता है और फोल्लोवर इसे एक बार लेने बाद चाहे तो एक महीना ख़तम होने के बाद दूसरी बार ले सकता है और कैंसिल भी कर सकता है।

इससे आपको हर Subscriptions के पैसे मिलेंगे। जिससे आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है।

5. Brand Collabs से पैसे कमाए

अगर फेसबुक आपका ऑडियंस बेस अच्छा बन जाता है तो कई कंपनिया आपसे कांटेक्ट करेगी और उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने का आपको पैसा देगी और कई कंपनिया ऐसी भी होगी। जो आपको पैसे तो नहीं देगी लेकिन उनका जो प्रोडक्ट होगा।

वो आपको दे देगी और आप चाहो तो प्रोडक्ट ना लेकर पैसे भी ले सकते है और कई कंपनिया ऐसी होगी, जो आपको पैसे भी देगी और प्रोडक्ट भी देगी।

इसे भी पढ़े:- मोबाइल फ़ोन से पैसे कैसे कमाए ?

तो ये थे Facebook से पैसे कैसे कमाए। उसके कुछ तरीके जिसके इस्तेमाल से फेसबुक से पैसा कमाया जा सकता है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *