January 23, 2025

गर्मियों में घूमने की भारत में 5 खूबसूरत जगह

Share

गर्मियों में घूमने के लिए भारत में कई खूबसूरत जगह है। उन जगहों मेसे आज आपको गर्मियों के सीजन में घूमने लायक 5 खूबसूरत जगहों के बारे में जानने को मिलेगा। जिनके बारे में जानने के बाद आपका मन भी वहां जाने के लिए करेगा। तो चलिए जानते है, गर्मियों में घूमने की जगह के बारे में।

भारत में गर्मियों में घूमने लायक 5 अच्छे स्थल

1 – मनाली (Manali)

Garmiyon Mein Ghumne Layak Sthal

मनाली हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से लगभग 250 किलोमीटर दूर है ओर मनाली हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले का एक हिस्सा है । यह एक एसा हिल स्टेशन है जहा पर्यटक आना बहुत पसंद करते है ।

सर्दियों के मौसम मे मनाली का तापमान 0 सेल्सियस से नीचे पहुँच जाता है ओर गर्मियों के मौसम मे तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच मे रहता है । इस कारण से मनाली गर्मियों मे घूमने लायक स्थलों मे से एक है ।

2 – दार्जिलिंग (Darjeeling)

दार्जिलिंग भारत के टॉप पर्यटक स्थलों की सूची मे सामील है । यहा पर पर्यटकों की भीड़ लागि रहती है । दार्जिलिंग समुन्द्र ताल से लगभग 2134 मिटर की उचाईं पर स्थित है ।

दार्जिलिंग मे गर्मी के मौसम मे अधिकतम तापमान 25 सेल्सियस के आसपास राहत है ।

3 – गंगटोक (Gangtok)

गंगटोक सिक्किम की राजधानी है ओर यह एक मनमोहक सहर है । गंगटोक समुन्द्र तक से 1800 मीटर की उचाईं पर स्थित है । गंगटोक से दुनिया के दूसरे उचे पर्वत कंचनजंघा का नजारा देखा जा सकता है ।

गर्मियों के मौसम मे इस जगह का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक होता है ।

4 – ऊटी (Ooty)

भारत के दक्षिण भाग मे मौजूद ऊटी अपने चाय के बागानों ओर प्राकृतिक दरसीओ के कारण दुनिया भर मे प्रसिद्ध है । तमिलनाडु का यह हिल स्टेशन नीलगिरी पहाड़ियों के बीच मे स्थित है । लोग अक्सर यह गर्मियों के मौसम मे आना पसंद करते है ।

इसे भी पढ़े:- Best Tourist Places In Shimla

5 – माउंट आबू (Mount Abu)

माउंट आबू राजस्थान का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है । यह पर पर्यटकों की भीड़ लागि रहती है । माउंट आबू जिलों की नागरी कहे जाने वाले उदयपुर से 185 किलोमीटर की दूरी पर हरी भरी पहाड़ियों के बीच मे मौजूद है ।

गर्मयो के मौसम मे लोग माउंट आबू आना बहुत पसंद करते है ।

तो ये थी गर्मियों में घूमने लायक पांच खूबसूरत जगहें। जगा गर्मियों के मौसम में टूरिस्ट आना बहुत पसंद करते है।




Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version