January 28, 2025

How To Play Indian Bike Driving 3D In Laptop And PC (2023)

Share

Indian Bike Driving 3D Game एक बहुत लोकप्रिय गेम से एक बन चुकी है, क्यूंकि इस गेम में कई शानदार बाइक्स और गाड़ियों को चलाने का मौका मिलता है। इस गेम में कई स्टंट पॉइंट भी है। जिनके कारण इस गेम को खेलने में काफी मजा आता है। इस गेम को मोबाइल में तो खेल ही सकते है, साथ ही इसे अपने लैपटॉप में या फिर PC में भी इनस्टॉल करके खेल सकते है।

इस पोस्ट में मैंने बताया है की, “How to play Indian bike driving 3d in laptop and pc” यानि की कंप्यूटर में या लैपटॉप में इंडियन बाइक ड्राइविंग ३डी गेम को इनस्टॉल कैसे करे और कैसे खेले।

How to play Indian bike driving 3d game in laptop
How to play Indian bike driving 3d game in laptop and PC

How To Install & Play Indian Bike Driving 3D In Laptop And PC

इस गेम को कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में खेलने के लिए सबसे पहले इस गेम को लैपटॉप या फिर पीसी मे इनस्टॉल करना पड़ेगा।

उसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में एक एमुलेटर को इनस्टॉल करना पड़ेगा। मैं अपनी बात करू मैं अपने PC में Bluestacks 5 का इस्तेमाल करता हूँ।

जिसके कंप्यूटर में 4GB RAM है, उनके लिए ये एमुलेटर मेरे ख्याल से सही रहेगा। लेकिन फिर भी आप अपने लैपटॉप में या फिर कंप्यूटर में दूसरे एमुलेटर को चेक कर लेना।

जो एमुलेटर आपके कंप्यूटर में सही से चल जाये। उसे आप इस्तेमाल कर सकते हो। तो आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर में एक एमुलेटर को इनस्टॉल कर लेना है।

जब आप एमुलेटर को इनस्टॉल करलो। उसके बाद आपको एमुलेटर में Google Play Store देखने को मिल जायेगा। उसमे आपको अपनी जीमेल आईडी डालकर लॉगिन कर लेना है।

Google Play Store में लॉगिन करने के बाद आपको उसके सर्च बार में “Indian Bike Driving 3D” सर्च करना है। फिर आपके सामने गेम आ जाएगी।

उसके बाद आपको Install वाले ऑप्शन पर क्लिक करके गेम को इनस्टॉल कर लेना है और जब गेम इनस्टॉल हो जाये, उसके बाद आपको उस गेम को कंट्रोल करने लिए।

गेम में आपको Key Mapping करनी पड़ेगी। जिसके इस्तेमाल से आप कंट्रोल को सेट कर पाओगे की कीबोर्ड कौन सा बटन दबाने से क्या होना चाहिए।

तो कुछ इस तरीके से Indian Bike Driving 3D गेम के लैपटॉप में या फिर PC में इनस्टॉल करके खेल सकते है।

इसे भी पढ़े:- Indian Bike Driving 3D Code List 2023


Share

2 thoughts on “How To Play Indian Bike Driving 3D In Laptop And PC (2023)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *