October 16, 2024

IPL 2022 कौन है Abhinav Manohar – पिता चलाते है जूते की दूकान

Share

IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बिच हुए मुकाबले में, गुजरात टाइटन्स के अभिनव मनोहर ने सिर्फ 7 गेंदों में पूरा मैच ही पलट दिया।

IPL 2022 Kaun Hai Abhinav Manohar
आईपीएल 2022

30 गेंदों में गुजरात टाइटन्स को 68 रन बनाने थे। तब राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने मैच को पलटना शुरू ही किआ था, लेकिन तभी डेविड मिलर आउट हो गए।

इसके बाद पिच पर उतरे अभिनव मनोहर ने राहुल तेवतिया के साथ मिलकर मैच कम्पलीट किआ।

इस दौरान अभिनव मनोहर ने केवल 7 गेंदों में 15 रन बनाये, जिसमे उन्होंने 3 चौके भी लगाए, जो की मैच की जित के लिए जरुरी भी थे।

अभिनव मनोहर की इस बल्लेबाजी से मैच गुजरात टाइटन्स के हाथ में आ गया। बता दे की गुजरात टाइटन्स ने अभिनव को मेगा ऑक्शन में 2.60 करोड़ में ख़रीदा था।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *