December 21, 2024

Laptop Me Free Fire Install Kaise Karen

Share

Garena Free Fire एक मोबाइल गेम हैं, लेकिन इस गेम को आप कम्प्यूटर और लैपटॉप में भी खेल सकते हैं। इसके लिए आपको आपके PC में Emulator की जरूर पड़ेगी। वैसे तो मार्किट में बहुत सारे Emulator मौजूत है, लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे Emulator के बारे में बताऊंगा। जिसका मैं भी इस्तेमाल करता हूँ। अब चलिए जानते है की लैपटॉप में Free Fire इनस्टॉल कैसे करें।

आप मैसे काफी सारे लोगो के मन में ये सवाल होगा की Emulator क्या होता है और इसका काम क्या है। तो चलिए मैं आपको इसके बारे में थोड़ा सा बताता हूँ। Emulator एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसको केवल कम्प्यूटर और लैपटॉप में चला सकते है और इसकी मदद से मोबाइल की गेम्स और ऍप्स को कम्प्यूटर में इनस्टॉल करके चला सकते है। जिसमे Free Fire भी शामिल हैं।

लैपटॉप में Free Fire इनस्टॉल कैसे करें – How to install Free Fire in Laptop

अभी मैं अपने कम्प्यूटर में Free Fire गेम को खेलने के लिए Bluestacks Emulator का इस्तेमाल करता हूँ। इस Bluestacks को आप गूगल पर सर्च करके Download कर सकते हैं और ये बिलकुल सेफ हैं। जिसको लगता होगा की Emulator में Free Fire खेलने से आईडी बैन हो जाएगी तो ऐसा कुछ इस Emulator में नहीं होगा।

अब चलिए बताता हूँ की Free Fire को इनस्टॉल कैसे करना है। तो सबसे पहले आपको आपके PC में Bluestacks Emulator को इनस्टॉल कर लेना हैं। जब आप पहली बार इस Emulator को ओपन करेंगे तो आपके सामने Google Play Store आएगा। जिसमे आपको अपनी Gmail आईडी से Log In कर लेना हैं।

इसे भी पढ़े: लैपटॉप में Free Fire कैसे खेले

जब आप ये सब कर लेते हैं फिर आपको जैसे मोबाइल में Google Play Store में सर्च करके ऍप्स और गेम्स को इनस्टॉल करते है। वैसे ही Bluestacks में आप Google Play Store को ओपन करके उसमे Free Fire गेम को इनस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको Bluestacks में सर्च का ऑप्शन मिलता है। जिसमे आप Free Fire को सर्च करके वहां से ही आप गेम को इनस्टॉल कर सकते हैं।

मैं आसा करता हूँ की आप सीख गए होंगे की लैपटॉप में Free Fire इनस्टॉल कैसे करें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *