इस टेक्नोलॉजी के युग में ज्यादातर चीजें Remote कंट्रोल से चलाई जाती हैं, जैसे की TV और AC. इसके अलावा बहुत सी और भी चीजें आती जो Remote से चलती हैं। लेकिन तब क्या करें की जब TV का या फिर AC का रिमोट खराब हो जाए या फिर कई खो जाए और उसका रिमोट कई मिल भी ना रहा हो। ऐसे में काफी लोगों के मन ये सवाल जरूर आता है की Mobile को रिमोट कैसे बनाये।
Mobile को Remote कैसे बनाये
जब आप मोबाइल को रिमोट बना लेंगे तब आप उससे TV के अलावा और दूसरी चीजों को भी कंट्रोल कर पाएंगे। अब चलिये जानते है की आखिर मोबाइल को रिमोट बनाते कैसे हैं।
तो मोबाइल को रिमोट बनाने के लिए IR Adapter नामकी एक चीज आती है। इसका इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को रिमोट बना सकते हैं। इसका इस्तेमाल कैसे करना हैं, चलिए मैं आपको बताता हूँ।
IR Adapter को मोबाइल से कनेक्ट करने से पहले आपने जिस भी कंपनी का IR Adapter लिया हैं। उसी का एप्लीकेशन आपको आपके मोबाइल में इनस्टॉल करना हैं। फिर आपको IR Adapter को अपने मोबाइल में कनेक्ट कर देना हैं।
अब आपको उस एप्लीकेशन को ओपन करना हैं और आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमे आपको चूस करना हैं की आप अपने मोबाइल को किस चीज का रिमोट बनाना चाहते हो।
जैसे की आप अपने मोबाइल को TV का रिमोट बनाना चाहते हो तो TV वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने TV का मॉडल नंबर चूस कर लेना है और आप अपने मोबाइल से टीवी को कंट्रोल कर पाएंगे।
अगर आप अपने मोबाइल से दूसरी और चीज जैसे की सेटअप बॉक्स को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो आपको उसका भी ऑप्शन वहाँ पर मिल जाएगा।
मैं आपको एक ओर बात बताना चाहूंगा की मार्किट में अभी ऐसे भी स्मार्टफोन आने लगे हैं, जिनमे पहले से ही IR Receiver लगा होता हैं और उसका एप्लीकेशन भी मोबाइल पहले से ही इनस्टॉल आता हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल को रिमोट बना सकते हैं।