October 16, 2024

Phone Mein Ringtone Kaise Lagaye Janaiye Step By Step

Share

जब से मोबाइल बने हैं तब से मोबाइल में रिंगटोन आने लगी है। जैसे जैसे मोबाइल के नए मॉडल आते गए वैसे-वैसे मोबाइल में नई रिंगटोन आती गयी। बाद में मोबाइल काफी एडवांस हो गए। जिसमे आप अपने पसंद के सॉन्ग की रिंगटोन रख सकते है। आज मैं आपको ये ही सिखाने वाला हूँ की Android Phone में रिंगटोन कैसे लगाए। मैं आपको सारी चीजे एक-एक करके बताऊंगा। ताकि आप आसानी से सिख सके।

Phone mein ringtone kaise lagaye
Phone mein ringtone kaise lagaye

Phone में Ringtone कैसे लगाए

सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा की Ringtone किसे कहते हैं। मुझे पता हैं की काफी लोग इसके बारे में जानते हैं, लेकिन कई लोग नहीं जानते की Ringtone क्या हैं। जब हमारे फ़ोन में किसी का कॉल आता हैं तो जो थोड़ी देर के लिए सॉन्ग बजता हैं। उसे रिंगटोन कहते हैं। अब चलिए जानते है की फ़ोन में रिंगटोन सेट कैसे करें।

Step 1. सबसे पहले आपके फ़ोन में Settings को ओपन करें।

Step 2. Settings में जाकर Sound & Vibration पर क्लीक करें।

Step 3. Sound & Vibration पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा। जिसमे आपको SIM1 Ringtone और SIM2 Ringtone के दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

Step 4. आप दोनों सिमकार्ड में अलग-अलग रिंगटोन लगा सकते हैं। आप जिस भी सिम में रिंगटोन लगाना चाहते हैं। उस पर क्लिक कीजिये।

Step 5. जैसे ही आप SIM1 Ringtone या फिर SIM2 Ringtone पर क्लिक करेंगे, तो रिंगटोन लगाने का Section आ जायेगा। जिसमे आप Select from files पर क्लिक कर के, आप अपने पसंद के सॉन्ग की Ringtone सेट कर सकते हैं। या फिर मोबाइल में जो पहले से ही रिंगटोन आती हैं, उसमे से भी लगा सकते हैं।

तो कुछ इस तरीके से आप अपने android फ़ोन में रिंगटोन लगा सकते है। तो मैं आसा करता हूँ की आपको हमारा ये आर्टिकल जरूर अच्छा लगा होगा। अगर आपको इस पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर भेजें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *