December 3, 2024

How To Update Android Version हिन्दी में

Share

जब कोई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी अपना नया फ़ोन लॉन्च करती हैं, तो उस फ़ोन में समय – समय पर अपडेट देती रहती है। जिसके चलते फ़ोन ओर बेहतर होता जाता है। आज दुनिया में Android Version पर चलने वाले ढेर सारे फ़ोन है और उन फ़ोन में कभी सिक्योरिटी को तो कभी सिस्टम को लेकर अपडेट आते रहते और कभी Android 9 चलने वाले फ़ोन में Android 10 का अपडेट आता है।

जिसे अपडेट करने के बाद फ़ोन और भी अच्छा हो जाता है। अब सवाल ये आता है की , “How to update Android version“. अगर आपका भी यही डॉउट है तो आज आपको इधर इसके बारे में जानकारी जरूर मिलगी।

How To Update Android Version

सबसे पहले आपको ये जानना चाहिए की एंड्राइड फ़ोन को अपडेट करने से फायदा क्या है? तो एंड्राइड फ़ोन को अपडेट करने से ये फायदा होता है की अगर आपके फ़ोन में कोई छोटा-मोटा बग है, तो वो ठीक जाता है और कुछ नयी चीजे भी कंपनी की ओर से फ़ोन में ऐड की जाती है।

इसके अलावा फ़ोन में सिक्योरिटी को लेकर जो भी अपडेट आते है, वो आपके फ़ोन को सुरक्षित रखता है। अब जानते है की एंड्राइड वर्शन को अपडेट कैसे कर सकते है।

आप लोग सबसे पहले ये जान लीजिये की जब तक कंपनी की ओर से आपके फ़ोन के लिए अपडेट नही आता, तब तक आप एंड्राइड वर्शन अपडेट नहीं कर सकते है।

अगर आप कोई दूसरे तरीके से अपने फ़ोन के एंड्राइड वर्शन को अपडेट करते है। तो आपके फ़ोन में कुछ ना कुछ खराबी आ सकती है। तो इस बातो का आप हमेशा ध्यान रखना। अब आते है हमारे मैन मुद्दे पर।

अब जानिए एंड्राइड वर्शन को अपडेट कैसे करे।

जब आपके फ़ोन में एंड्राइड वर्शन का अपडेट आएगा तो वो आपको सबसे पहले फ़ोन के नोटिफिकेशन बार में दिख जायेगा, इस पर क्लिक करके आप एंड्राइड वर्शन को अपडेट कर सकते है।

अगर आपके फ़ोन में ऐसा कुछ नहीं दिखता है तो आपको क्या करना है की फ़ोन की Settings को खोलना है और आज कल के फ़ोन में सेटिंग सेक्शन में सर्च करने का ऑप्शन आता है।

आपको उसमे सर्च करना है, “Software Update” और आपके फ़ोन में जोभी अपडेट आया होगा वो आपको उधर मिल जायेगा और आप अपने एंड्राइड वर्शन को अपडेट कर सकते है।

सभी फ़ोन की सेटिंग एक जैसी नहीं होती तो आपको सर्च बार में System Update सर्च करना है और फ़ोन में अपडेट आया होगा तो वो कर लेना।

अब मेरे ख्याल से किसी को दुबारा से How to update Android version सर्च करना नहीं पड़ेगा। बस आज इतना ही अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे शेयर जरूर करना।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *