मोबाइल फ़ोन एक ऐसी चीज है की जिसमें हमारी कई चीजे रहती है। जैसे की जरुरी कांटेक्ट नंबर, तस्वीरें और भी बहुत सी चीजे। अगर मोबाइल फ़ोन पानी में गिर जाये तो उसके बिगड़ने की सम्भावना बाड़ जाती है और जिसका फ़ोन पानी में गिरा है वो तो गभरा जाता है की अब मेरे फ़ोन का क्या होगा। अगर आपका भी मोबाइल फ़ोन पानी में गिर जाये तो क्या करे या फिर क्या करना चाहिए।
इस पोस्ट में मैंने बताया है की मोबाइल फ़ोन पानी में गिर जाये तो क्या नहीं करना चाहिए और क्या करना चाहिए। तो चलिए जानते है मोबाइल को पानी से बचाने के तरीको के बारे में।
मोबाइल पानी में गिर जाये तो क्या करे
सबसे पहले जानते है की फ़ोन पानी में गिर जाये तो क्या-क्या करना चाहिए।
- सबसे पहले फ़ोन में सिमकार्ड, मेमोरी कार्ड निकाल ले।
- अगर फ़ोन की बैटरी बहार निकलती है तो उसे भी निकाल दे।
- फ़ोन गिला है तो फ़ोन को हाथ में पकड़ के जोर-जोर से हिलाये, ताकि फ़ोन में से पानी निकल जाये।
- गीले फ़ोन पंखे के निचे रखदे ताकि फ़ोन सुख जाये।
- मोबाइल को धुप में भी रख सकते है, लेकिन उसे धुप में ऐसे रखना है की फ़ोन की स्क्रीन निचे रहे ताकि फ़ोन का सर्किट वाला हिसा सुख जाये।
- अगर फ़ोन की वॉरेंटी है तो उसे शॉप में ले जाये।
ऊपर बताये तरीको के मुताबिक मोबाइल फ़ोन पूरी तरीके से सुख गया है तो थोड़ी देर के बाद फ़ोन को चालू करने की कोसिस करे। अब जानते है की मोबाइल पानी में गिर जाये तो क्या नहीं करना चाहिए। वरना फ़ोन ख़राब भी हो सकता है।
इसे भी पढ़े:- मोबाइल से SBI बैंक में खाता कैसे खोले ?
फ़ोन पानी में गिर जाये तो क्या ना करे
फ़ोन पानी में गिर गया है तो कुछ ऐसी चीजे है जिनका ध्यान रखना चाहिए, वरना मोबाइल फ़ोन बिगड़ भी सकता है तो वो कोनसी बाते है जिनका ध्यान रखना चाहिए। वो निचे बताया गया है।
- फ़ोन को पानी से निकाल ने के बाद या फिर फ़ोन गिला है तो उस समय फ़ोन के किसी बटन दबाना नहीं है, वरना सॉर्ट सर्किट से फ़ोन ख़राब हो सकता है।
- फ़ोन गिला है और स्टार्ट नहीं हो रहा है तो उसे चार्जिंग करने की कोसिस ना करे। इससे भी फ़ोन बिगड़ने की सकता है।
- हेयर ड्रायर से भी फ़ोन को सूखाने की कोसिस ना करे। वरना ऐसा हो सकता है की फ़ोन ज्यादा हिट होने से फ़ोन के अंदर के कम्पोनेंट्स ख़राब हो सकते है।
- अगर फ़ोन की बैटरी निकती नहीं है यानि की कंपनी फिट है तो उसे निकालने की कोसिस न करे।
तो ये थी वो कुछ बाते जब फ़ोन पानी में गिर गया हो तो ये चीजे नहीं करनी चाहिए।