December 25, 2024

Online Recharge Kaise Karte Hain

Share

कुछ सालों पहले जब इंटरनेट ने इतनी तरक्की नहीं की थीं, तब मोबाइल फ़ोन को रिचार्ज करना ने के लिए या फिर सेटअप बॉक्स को रिचार्ज कराने के लिए दुकानों में जाना पड़ता था और अभी भी ये कुछ जगहों पर होता है। जिन्हे ये नहीं पता की ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करते हैं

अगर आपको ये नहीं पता की मोबाइल को घर बैठे रिचार्ज कैसे करते हैं, तो आपको आज ये जानकारी बहुत ही काम आने वाली हैं। तो चलिए जानते है की कैसे हम घर बैठे रिचार्ज कर सकते है।

मोबाइल को Online Recharge Kaise Karte Hain

सबसे पहले हम जान लेते है की मोबाइल को ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए हमें क्या-क्या चीजों की जरूरत पड़ेगी। मोबाइल को घर बैठे रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और जितने का आप रिचार्ज करना चाहते है।

उतने पैसे आपके बैंक अकाउंट में मौजूद होने चाहिए। इसके अलावा आपके पास ATM कार्ड (Debit कार्ड) या फिर Credit कार्ड होना चाहिए। अगर आपके पास ये चीजे है, तो आप घर बैठे मोबाइल का क्या किसी भी चीज का रिचार्ज कर सकते है।

इसमें एक बात का ध्यान रखना की आपके बैंक अकाउंट में जोभी मोबाइल नंबर लिंक है, वो आपके पास होना चाहिए। क्यूंकि जब आप रिचार्ज की प्रक्रिया करेंगे तो आपके उस मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा। जिसके बिना आप रिचार्ज नहीं कर पाएंगे।

मोबाइल रिचार्ज करने के वैसे तो बहुत से तरीके है, लेकिन मैं जिस तरीके से रिचार्ज करता हूँ, वही तरीका में आज आपको बताना चाहूंगा और इस्तेमाल करता हूँ Paytm आप्लिकेशन को, जिसकी मदद से आप रीचार्ज के अलावा बहुत सी चीजे कर सकते हैं।

Online Recharge Kaise Karte Hai

Paytm Se Recharge Kaise Karte Hain

आपको मैं सबसे पहले Paytm के बारे में थोड़ी सी जरुरी जानकारी देना चाहूंगा। Paytm एक ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन आप्लिकेशन है। जिसकी मदद से आप घर बैठे मोबाइल रिचार्ज के अलावा और बैंक में पैसे भी भेज सकते है।

Paytm में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, लेकिन आपको बहुत से ट्रान्जेक्शन करने के लिए KYC करवाना पड़ेगा। मोबाइल रिचार्ज करने में या फिर किसी को पैसे भेजने के लिए आपको KYC की जरूरत नहीं पड़ती है। इस काम को आप बिना KYC कर पाएंगे।

अब चलिए जानते है की Paytm के जरिये Online recharge kaise karte hain. इस Paytm एप्लीकेशन को आप Play Store से इनस्टॉल कर सकते है और इनस्टॉल करने के बाद आप उसमे अकाउंट बना लेना और फिर आपको क्या करना है वो सारे स्टेप निचे बताये गए हैं।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल में नेटवर्क ना आए तो क्या करें

Step 1. जब आप Paytm को ओपन करेंगे तो आपको Recharge & Pay Bills का ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत से चीजों को रिचार्ज करने के ऑप्शन आएंगे और आपको जिसका भी रिचार्ज करना है। उस पर आपको क्लिक करना हैं, लेकिन अभी हम मोबाइल रिचार्ज के बारे में बात कर है।

Step 2. मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको Prepaid/Postpaid के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अगर आपके पास Prepaid सिम है तो आपको Prepaid पर रखना है, लेकिन अगर आप Postpaid सर्विस का इस्तेमाल करते है तो आपको Postpaid पर क्लीक कर देना है। दोनों में रिचार्ज करने का स्टेप एक ही रहेगा।

Step 3. अब आपको प्रीपेड या फिर पोस्टपेड के निचे Enter Mobile Number लिखा हुआ मिल जायेगा। उस पर आपको क्लिक करना हैं और जिस भी नंबर का आप रिचार्ज करना चाहते हैं। उस मोबाइल नंबर को आपको वहां डाल देना हैं।

Step 4. मोबाइल नंबर डालने के बाद आप दूसरे पेज में पहुंच जायेंगे। दूसरे पेज में आपको मोबाइल नंबर के सामने उसी मोबाइल नंबर की कंपनी का Logo दिखाई देगा। जैसे की आपने Jio का नंबर डाला है, तो आपको Jio का लोगो दिखाई देगा।

कई बार क्या होता है की हमने Airtel का नंबर डाला हो तो Idea का Logo दिखाई देता है। ऐसे में आपको Change Operator पर क्लिक करने अपना सही Operator सेलेक्ट कर लेना है।

Step 5. अब आपको Amount पर क्लिक करके आप कितने का रिचार्ज करना चाहते है। उतना Amount वहां पर लिख देना है। या फिर Browse Plans पर क्लिक करके आपको अपना एक रिचार्ज प्लान चूस कर लेना है।

Step 6. अब आप Amount डाल लेंगे फिर आपको निचे Fast Forward दिखेगा उस पर आपको टिक मार्क लगा के Proceed पर क्लिक कर देना हैं।

Step 7. प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद Payment करने वाले ऑप्शन में आ जायेंगे। यहाँ पर आपको चूस करना है की आप कैसे पेमेंट करना चाहते है। जैसे की अगर आपके बैंक का Debit कार्ड (ATM कार्ड) है तो आपको डेबिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपसे जो भी details मांगी जाये उसे भर देना है।

Step 8. फिर आपको Pay पर क्लिक करना है और आपके फ़ोन OTP आयेगा उस OTP को आपको Enter OTP में दाल देना है और आपके मोबाइल का रिचार्ज हो जायेगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version